किसानों के लिए खुशखबरी: समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने पंजीयन कराने की तारीख बढ़ी, अब 31 मई तक होंगे पंजीयन

Support Price Of Moong : बैतूल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक खुशखबरी है। तीसरी फसल के रूप में बोई गई मूंग  की सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी। इसके लिए किसानों के पंजीयन की तारीख बढ़ा दी गई है। पहले  8 मई से प्रारंभ की गई पंजीयन की प्रक्रिया 19 मई को पूरी होनी थी। इसे सरकार ने बढ़ाकर 31 मई करने का निर्णय ले लिया है।
मध्यप्रदेश के 32 जिलों में मूंग एवं 10 जिलों में (जहां उत्पादन होता है) उड़द के पंजीयन किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 7755 रूपये एवं उड़द का समर्थन मूल्य 6600 रूपये जारी किया गया है। बैतूल जिले में भी बड़े पैमाने पर किसानों द्वारा गर्मी में तीसरी फसल के रूप में मूंग की बुवाई की है। पंजीयन की रफ्तार धीमी होने की वजह से सरकार ने किसानों को राहत देते हुए पंजीयन की तारीख बढ़ाई है।

इन स्थानों पर हो रहे पंजीयन

1. ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र।
2. जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र।
3. तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र,  सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र।
4. एम.पी. किसान एप पर किसान उपज बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
जानें किन जिलों में होगी खरीदी:
मूंग (32 जिलों में) :- नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खण्डवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बडवानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकला, भिण्ड, भोपाल, सिवनी, छिन्दवाडा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मण्डला, शिवपुरी, अशोकनगर, इंदौर एवं बालाघाट में खरीदी की जायेगी।
उड़द (10 जिलों में):- जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिन्दवाडा, पन्ना, मण्डला, उमरिया,सिवनी एवं बालाघाट शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button