Lockout : लोक सेवा केंद्रों पर तालाबंदी, तीन सूत्रीय मांग को लेकर लामबंद हुए जिले के लोक सेवक
उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन को दी केंद्र बंद की सूचना
Betul News : बैतूल। अपनी तीन सूत्रीय मांगो के निराकरण नहीं होने से आक्रोशित जिले के लोक सेवकों ने बुधवार को लोक सेवा केंद्र बंद रखकर प्रशासन की कार्यप्रणाली का जमकर विरोध किया। जिले भर के लोक सेवकों ने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन को केंद्र बंद की सूचना देकर तीन सूत्रीय मांगों का निराकरण नहीं होने तक केंद्र बंद रखने का आव्हान किया है।
लोक सेवकों ने लोक सेवा केन्द्रों में लगने वाले आवेदन पत्रों का शुल्क 40रू घटा कर से 20रू करने पर जमकर नाराजगी जताई। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लोक सेवा केंद्र कर्मचारी संघ ने बताया लोक सेवा केन्द्रों में लगने वाले आवेदन पत्रों का शुल्क 40रू घटा कर से 20रू कर दिया गया है, जिससे उनके वेतन एंव नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।
लोक सेवकों की यह है तीन सूत्रीय मांगे
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लोक सेवकों ने बताया कि लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को श्रम विभाग के अनुसार कलेक्टर दर से प्रतिमाह भुगतान किया जाए, समाधान एक दिवस में संचालक द्वारा नियुक्त कर्मचारी की भांति केंद्र में कार्यरत सभी कर्मचारी का वेतन भुगतान जिला ई-गवर्नेस के माध्यम से ऑन लाईन सीधे कर्मचारियों के खाते मे होना चाहिये, जिसकी समीक्षा प्रतिमाह जिला प्रबंधक लोक सेवा द्वारा की जाए, लोक सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को निविदा उपरान्त भी पूर्व से कार्यरत प्रशिक्षत/अनुभवी कर्मचारियों को बिना किसी उचित कारण के काम से न निकाला जाए।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से गुणवंत पाटिल पंढरी पाठेकर, अजय वर्मा, संदीप उइके, उमन इरपाचे, लखन नागले, धनराज चौधरी, सुमित भादे नीरज निरापुरे, गुलशन अमरुते, संजु पवार, दीपक पानकर, प्रवीण सातनकर, हेमराज डिगरसे, भानु देशमुख, हरिराम राठौर, हरिराम राठौर, सतीश, दीपक, रवि कुमार, नीरज निरापुरे, रवि, आयुष, अंकित, इंद्रजीत हेनोते, दिनेश, रवि कुमार सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोक सेवक कर्मचारी उपस्थित थे।