Betul News : ड्रीमलैंड सिटी मुलताई के कालोनाइजर ने मुरम का अवैध उत्खनन किया, 16 लाख 87 हजार का ठाेंका जुर्माना

Today Betul News: बैतूल।जिले के मुलताई में बनाई गई ड्रीमलैंड सिटी कालोनी विवादों में है। यहां पर निर्माण प्रारंभ होने से लेकर अब तक लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। ड्रीमलैंड सिटी के कालोनाइजर द्वारा जमीन को समतल करने के नाम पर बड़ी मात्रा में मुरम का अवैध उत्खनन कर उसे बेच डाला था। इस मामले की शिकायत पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कालोनाइजर पर 16 लाख 87 हजार 500 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया है।

मुलताई एसडीएम राजनंदनी शर्मा के द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राजस्व और खनिज विभाग के द्वारा मुरम का अवैध उत्खनन किए जाने के संबंध में हुई शिकायत पर जांच की गई थी। ड्रीमलैंड सिटी की भूमि खसरा नंबर 314 और 315 में उत्खनन की जांच में पाया गया कि कॉलोनी विकास के लिए समतलीकरण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध मुरम का खनन किया गया है। 30 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़ाई के क्षेत्र में 3.75 मीटर की गहराई तक मुरम का अवैध उत्खनन कर लिया गया है। यहां से 3375 घन मीटर मुरम का उत्खनन पाया गया।

कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा द्वारा 7 दिसंबर 2020 को खसरा नंबर 3/13 रकबा 3.494 हेक्टेयर के समतलीकरण से निकले खनिज मुरम 250 घन मीटर के परिवहन हेतु परिवहन अनुज्ञा भूमि स्वामी श्री रामदेव बाबा वारको डेवलपर्स एंड बिल्डर्स को जारी की गई थी। जबकि उक्त भूमि से उत्खनित खनिज मुरम की कुल मात्रा 3375 घन मीटर में से मौके पर रखें खनिज मुरम की मात्रा 2000 घन मीटर और खनिज विभाग द्वारा 250 घनमीटर खनिज मुरम  की मात्रा हेतु जारी परिवहन अनुज्ञा काम करने के पश्चात शेष मात्रा 1125 घन मीटर का अनाधिकृत उत्खनन भूस्वामी द्वारा किया जाना पाया गया।

खनिज निरीक्षक द्वारा प्रस्तुत मूल्यांकन प्रतिवेदन के बाद एसडीएम द्वारा जारी आदेश में कॉलोनाइजर श्री रामदेव बाबा वारको डेवलपर्स एंड बिल्डर्स पर मध्य प्रदेश खनिज नियम 2022 के नियम 18(2)  के तहत प्रशमन की दशा में अर्थ शास्ति एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति की कुल  शास्ति राशि 16 लाख 87 हजार 500 रुपए अधिरोपित की गई है।इस कार्रवाई के बाद अब बंधक बनाए गए प्लाटों को मुक्त करने का मामला भी सामने आ गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button