मंडी भाव बैतूल: गेहूं के दामों में आई भारी गिरावट ,हैरान-परेशान किसान
Betul Mandi Bhav- 24 April
Today Mandi Bhav Betul : बैतूल। गेहूं के दामों में सोमवार को अचानक भारी गिरावट आ गई है। ऐसे में किसान बेहद परेशान हो रहे हैं।सोमवार को कृषि उपज मंडी बैतूल में गेहूं की बंपर आवक हुई लेकिन दाम तेजी से लुढ़ककर उच्चतम दर 2350 रुपये पर आ गए।
इस दर पर मंडी में एकमात्र ढेर का ही गेहूं खरीदा गया। अन्य किसानों के गेहूं की नीलामी न्यूनतम दर 1891 रुपये से लेकर 2060 रुपये प्रति क्विंटल के बीच हुई है। सोमवार को मंडी में गेहूं की आवक 11983 बोरा हुई है।