Today Betul News: दलालों के चुंगल से 80 गौवंश को पुलिस ने बरामद किया, एसपी के निर्देश पर हुई कार्यवाही

Betul News: बैतूल। महाराष्ट्र के कत्लखाने भेजने के लिए करीब एक सैकड़ा गौवंश इकट्ठा किए गए थे। जहां से पुलिस ने इन गौवंशों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराया है। सोमवार की दोपहर को बैतूलबाजार में गणेश घाट के पास मरही माता मंदिर के पास करीब तीन ठिकानों पर गौवंश इकट्ठा किए गए थे। जिन्हें रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाना था। लेकिन पुलिस को इसकी सूचना लग गई और कोतवाली, गंज और बैतूल बाजार थाने की पुलिस टीम ने नागरिकों के साथ मिलकर इन सभी गौवंश को दलालों के चुंगल से छुड़ाकर नगर परिषद बैतूल बाजार की गौशाला में रखा है।

कोतवाली टीआई अजय सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है। सोनी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैतूल बाजार के कुछ दलालों ने दो तीन जगहों पर गौवंश इकट्ठा कर उन्हे भूखे प्यासे बांध कर रखा था जिन्हें रात में ट्रक से भरकर महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जाना था। तीनों थाने से टीम बनाई गई और एक साथ मौके पर कार्यवाही की गई थी चूंकि गौवंश ज्यादा थे और पुलिसकर्मी कम थे इसलिए बैतूल बाजार नगर के नागरिकों और गौरक्षकों की मदद ली गई थी। सभी गौवंश को इकट्ठा कर तीन घंटे की मशक्कत कर नगर के बीच को नगर परिषद के मंगल भवन स्थित गोशाला में लाया गया। जहां सभी गौवंश का मेडिकल कराकर उनके चारे पानी की व्यवस्था की गई। इस कार्यवाही के दौरान दलाल मौके से फरार हो गए।

सोमवार को बैलबाजार से खरीदकर लाए जाते है गौवंश:

प्रति सोमवार को बैतूल में लगने वाले बैल बाजार से बैतूल बाजार के कई दलाल गौवंश को खरीदकर दो-दो गौवंश को कुछ लोगों द्वारा पैसे देकर गौवंश को लेकर बैतूल बाजार लाया जाता है। यहां से ट्रक में भरकर महाराष्ट्र के कत्लखाने भेजा जाता है। लंबे समय से यह धंधा फल-फूल रहा था जिस पर पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही हुई है। पुलिस ने मौके से एक मोटर साइकिल बरामद कर कार्यवाही कर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि बैतूल बाजार इलाके में कुछ लोगों द्वारा गौवंश इकट्ठा किए गए थे जिन्हे महाराष्ट्र भेजे जाने की शंका थी। जिसके लिए कोतवाली टीआई और गंज टीआई एबी मर्शकोले ,बैतूलबाजार एसआई फतेह बहादुर की मौके पर भेजा गया था। जिन्होंने नागरिकों के साथ मिलकर कार्यवाही कर करीब 80 गौवंश को सुरक्षित बरामद कर गौशाला में रखा गया है और गौवंश तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button