Betul News: सांसद दुर्गादास उइके का डिमोशन क्यों करना चाहती है भाजपा, कार्यकाल में कोई कमाल दिखाने में नाकामी तो नही बन रही वजह ?

– विधानसभा चुनाव में टिकट देने का झांसा देकर घर वापसी का तो नही है प्लान

Political News Betul: बैतूल। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने वाले गुरुजी का गायत्री परिवार से जुड़ाव भाजपा की टिकट दिलाने में अहम रहा और मास्टरी छोड़कर सांसद बन गए दुर्गादास (डीडी) ऊईके को दूसरा मौका मिलेगा या नही यह अधर में लटक रहा है। तीन जिले के मतदाताओं ने जिस मंशा से गुरुजी को सांसद की कुर्सी पर बिठाया था वे उस पर खरे नहीं उतर पाए या फिर पार्टी का एक धड़ा उन्हे घर वापसी कराने के लिए जतन कर रहा है। कारण चाहे जो भी हो पर अचानक गरमाई राजनीति से दुर्गादास उईके अलग थलग नजर आ रहे हैं।
भाजपा ने लोकसभा के अगले चुनाव में फिर सरकार बनाने के लिए जो मंथन किया है उसमें अमृत के साथ निकले विष का भागीदार बैतूल हरदा संसदीय क्षेत्र के सांसद को बनना पड़ जाए तो कोई आश्चर्य की बात नही होगी। पार्टी के रणनीतिकारों ने सांसद की टिकट ना देकर अभी विधानसभा चुनाव में सांसद दुर्गादास उईके को उतारने का मन बनाया है।
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी इस बार मध्यप्रदेश 16 से अधिक को विधानसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। पार्टी संगठन द्वारा इस संबंध में संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे भी किया जा रहा है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा भी इस मामले में सहमति के संकेत मिलने पर संबंधित विधानसभा क्षेत्र में हार- जीत की संभावना भी टटोली जा रही है। जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाए जाने की सांसद दुर्गादास उइके का नाम भी शामिल है। उन्हें  जिले की घोड़ाडोंगरी या भैंसदेही विधानसभा सीट से उतारा जा सकता है।

इन सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने की हो रही अंदरखाने चर्चा

कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में जिन सांसदों को उतारने का मंथन हो रहा है उनमें गुना सांसद केपी यादव, सतना सांसद गणेश सिंह, रतलाम सांसद जीएस डामोर, सीधी सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, बैतूल सांसद डीडी उइके सहित अन्य के नाम शामिल हैं। पार्टी सांसदों की छवि और उनके प्रभाव वाले इलाके में पकड़ को लेकर रिपोर्ट भी तैयार करा रही है। जिसके बाद सारी स्थिति- परिस्थिति देखने-परखने के बाद  अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

घोड़ाडोंगरी से सांसद का है विशेष लगाव

जिले की राजनीति पर बारीकी से नजर रखने वालों का कहना है कि 2019 में सांसद बनने के बाद से आज तक सांसद डीडी उइके  घोडाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से बाहर ही नही निकल पाए  हैं। सांसद निधि से भी भरपूर राशि  घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में ही लुटाई हैं। जिले में घोड़ाडोंगरी और भैंसदेही  विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित है।  घोड़ाडोंगरी में दर्जन भर से अधिक दावेदार हैं। पार्टी ने पिछले चुनाव में जीते विधायक की टिकट काटकर सीट गंवा दी थी। इस बार सीट जीतने के लिए सांसद पर दांव लगाया जा सकता है।

भैंसदेही से भी हो सकती है उम्मीदवारी

बैतूल जिले की पांच विधानसभा सीटों में 2 सामान्य, 2 एसटी और 1 एससी वर्ग के लिए आरक्षित है। वर्तमान मेंं दोनों एसटी सीट घोड़ाडोंगरी और भैंसदेही कांग्रेस के पास हैं। स्थानीय भाजपा के सूत्र बताते हैं कि घोड़ाडोंगरी में भाजपा के पास मंगल सिंह धुर्वे और गंगाबाई उइके जैसे सशक्त उम्मीदवार हैं। वहीं भैंसदेही में पार्टी के पास वर्तमान में ऐसा उम्मीदवार नहीं दिख रहा है जो कांग्रेस को शिकस्त दे सके। यहां पर पिछले बार महेंद्र सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया था जिन्हें कांग्रेस के धरमूसिंह सिरसाम ने चुनाव हरा दिया था। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पार्टी गाइडलाइन में अगर सांसद दुर्गादास उइके को विधानसभा का चुनाव लड़ाया गया तो उन्हें भैंसदेही से उम्मीदवार बनाने की भी संभावना है। हालांकि भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र में सांसद दुर्गादास उइके का जबरदस्त विरोध है। बिजली, सड़क, पानी जैसी सुविधाओं के लिए कई बार सांसद को जनता कर विरोध का सामना करना पड़ा है।

कौन हो सकता है सांसद का दावेदार

दुर्गादास उईके की लोकसभा से टिकट काट दी जाती है तो फिर उम्मीदवार कौन होगा?  भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो  पहले जिला पंचायत अध्यक्ष और विधायक रहने वाले मंगलसिंह धुर्वे वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं।  उनकी घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र से दावेदारी हो सकती है। अगर पार्टी ने उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया तो सांसद के लिए सशक्त दावेदार हो सकते हैं। वहीं दूसरी संभावना विधायक स्व. सज्जनसिंह उइके की पत्नी जो कि महिला आयोग की सदस्य रह चुकी हैं श्रीमती गंगा बाई उइके भी सांसद प्रत्याशी की दावेदार हो सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button