Betul News : तबादले – नायब तहसीलदारों के हाथों में सौंपी तहसीलदारों के कामकाज की कमान
बैतूल जिले की तहसीलों में कलेक्टर Ias अमनबीर सिंह बैंस ने की पदस्थापना
Today Betul News : बैतूल । जिले में पदस्थ तहसीलदारों के तबादले हो जाने के कारण 10 तहसीलों में कलेक्टर ने प्रभारी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के livedailykhabar.com अनुसार प्रभारी तहसीलदार श्वेता बम्होरे को आठनेर का प्रभारी तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार अनामिका सिंह को मुलताई का प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार भगवानदास तमखानिया को भैंसदेही का प्रभारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को बैतूल ग्रामीण के अलावा प्रभारी तहसीलदार तहसील बैतूल नगरीय के अतिरिक्त प्रभार सहित दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार संजय बारस्कर को प्रभारी तहसीलदार शाहपुर पदस्थ किया गया है।
-पढ़ें कौन कहां पर हुआ पदस्थ…
प्रभारी नायब तहसीलदार रामनाथ नागौरिया को भैंसदेही तहसील , प्रभारी नायब तहसीलदार हंस कुमार ओनकर को टप्पा बोरदेही, तहसील आमला, प्रभारी नायब तहसीलदार प्रेमसिंह दीवान को घोड़ाडोंगरी, प्रभारी नायब तहसीलदार राजेश कुमार दुबे को प्रभात पट्टन, प्रभारी नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया को घोड़ाडोंगरी तहसील में पदस्थ किया गया है। livedailykhabar.com नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा को तहसीलदार घोड़ाडोंगरी का प्रभार आहरण एवं संवितरण कार्य सहित सौंपा गया है।
Big Accident : बैतूल–इंदौर हाईवे पर बाइक को टक्कर मारने वाली टवेरा को ग्रामीणों ने फूंक डाला
कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि तहसीलदार आठनेर, मुलताई, भैंसदेही, बैतूल ग्रामीण, बैतूल नगरीय, शाहपुर की समस्त शक्तियों का उपयोग आहरण एवं संवितरण कार्य सहित प्रभारी तहसीलदार द्वारा किया जावेगा। livedailykhabar.com सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों को तत्काल अपनी उपस्थिति नवीन कार्य स्थल पर देने के निर्देश दिए गए हैं।