Betul News: चिचोली ब्लाक की रायल्टी पर घोड़ाडोंगरी से निकाल रहे रेत, ग्रामीणों ने रोके 17 वाहन
– राजस्व विभाग कर रहा जांच, चोपना थाना परिसर में खड़े कराए रेत से भरे वाहन

Today Betul News: बैतूल। जिले में रेत माफिया सरकारी खजाने को करोड़ों का चूना लगा रहा है लेकिन जिले का प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। सरकार और मुख्यमंत्री राजस्व बढ़ाने के लिए जी जान से जुटे हैं और जिले के अधिकारी माफिया को राजस्व का नुकसान पहुंचाने का भरपूर मौका दे रहे हैं।

प्रशासन की नाकामी के कारण आज ग्रामीणों को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले माफिया के खिलाफ कदम उठाना पड़ गया। ग्रामीणों ने साहस का परिचय दिया और रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे 17 वाहनों को रोक लिया। मजबूरी में प्रशासन को मौके पर आना ही पड़ गया। जांच की तो पाया कि चिचोली ब्लाक की रेत खदान की रॉयल्टी पर 100 किमी दूर घोड़ाडोंगरी ब्लाक की मालवार रेत खदान से रेत का परिवहन और उत्खनन किया जा रहा था।

जिला प्रशासन की शह पर जिले में रेत खनन का खुला खेल चल रहा है इसकी बानगी आज उस वक्त देखने को मिली जब घोड़ाडोंगरी जनपद के ग्राम मालवर की सरपंच ने ग्रामीणों के साथ मिलकर अवैध रेत से भरे 17 ट्रकों को रोक लिया । सुबह प्रशासनिक नुमाइंदों को फोन कर मौका पंचनामा बनवाया और ट्रकों को उनके हवाले कर दिया।
सरपंच सहनवती कवडे ने बताया कि गुरुवार रात में गांव वालों के साथ मिलकर रेत परिवहन करने वाले वाहनों को रोकने की योजना बनाई। भरने गई सुबह चार बजे जब मालवर खदान से अवैध रेत भरकर वाहन लौट रहे थे तब उन्हे सभी ने मिलकर रोक लिया। सहनवती कवडे ने बताया कि अवैध रेत के मामले में मैंने चोपना पुलिस, तहसीलदार घोड़ा डोंगरी, एसडीएम शाहपुर कलेक्टर बैतूल और मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दिया।
एक माह में कोई कार्यवाही नही होने पर हमने स्वयं रेत की चोरी पकड़ने का काम किया। अवैध खनन परिवहन से हमारे गांव सड़के नालो पर रपटे, पुल पुलिया सभी क्षति ग्रस्त हो गए । हमारी मांग है कि अवैध रेत पर प्रतिबंध लगे और खराब सड़को पुल पुलियाओं की मरम्मत हो । मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा ने मौका स्थिति को संभाला। गांव वालों से चर्चा कर अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद पटवारियों से मौका पंचनामा तैयार करवाकर सभी ट्रकों को चोपना थाने में सुरक्षित खड़े करवाया ।
नायब तहसीलदार चोपना महिमा मिश्रा ने बताया कि रेत के अवैध रेत परिवहन की सूचना मिलने पर ग्राम टेमरूमाल क्षेत्र से 17 ट्रक/डंपर अवैध रेत का परिवहन करते पाए जाने पर जप्त किए जाकर थाना चोपना में खड़े करवाए गए हैं।जांच के दौरान उक्त वाहनों में नियमानुसार रायल्टी दस्तावेज नहीं पाए गए हैं। अवैध रेत परिवहन का प्रकरण तैयार कर एसडीएम शाहपुर को प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त वाहनों में मालवर खदान से रेत लाने की जानकारी मिली है।