Betul News: 10 और गोवंश बरामद, पांच आरोपित गिरफ्तार, अन्य फरार

बैतूलबाजार से अब तक 90 गोवंश बरामद किए

Today Betul News: बैतूल। बैतूलबाजार थाना पुलिस की लापरवाही से गोवंश तस्करी का गढ़ बन चुके बैतूलबाजार में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने ठोस कारवाई कराते हुए अब तक 90 गोवंश को कत्लखाने जाने से बचा लिया है। पुलिस ने जिन 10 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है उनमें  पांच को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हालांकि अब तक पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस ने 24 अप्रैल को बैतूल बाजार के गणेश घाट मरही माता मंदिर के पास 80 नग गौवंश जप्त किए थे । तस्करी करने वाले आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, भैय्यालाल राठौर, मनोज राठौर रमेश पवार, गोलू पवार, पकंज राठौर, सोनू राठौर, सल्लू राठौर  वगैरह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189 / 23 धारा 4,6,7,9 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम 5,7,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया था।

बुधवार को जब्त किए 10 गोवंश:

पुलिस अधीक्षक सिदार्थ चौधरी की सीधी निगरानी होने के कारण थाना पुलिस और टीम के द्वारा बुधवार को 10 गोवंश और बरामद कर गोशाला पहुंचाए हैं। आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर 10 बैल जप्त किये हैं। आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से सभी को जेल भेजा गया है।

लंबे समय से शिकायतों पर नही हो रही थी कारवाई:

लंबे समय से शिकायत की जा रही थी कि तस्करों के द्वारा  सदर बाजार से गोवंश  खरीद कर बैतूल बाजार में सिंचाई विभाग और सरकारी जमीन पर एकत्र किया जाता था।यहां से  गौवंश को परतवाडा महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाते हैं।  नवागत पुलिस अधीक्षक सिदार्थ चौधरी को जब सूचना मिली तो तीन थानों की पुलिस से कारवाई कराई गई।
विशेष टीम में निरीक्षक अजय सोनी,  निरीक्षक ए. बी. मर्सकोले थाना गंज तथा थाना प्रभारी बैतूल बाजार उनि फतेहबहादुर सिह, सउनि जुगल किशोर सिह, सउनि प्रवीण पचौरी, प्र.आर. 466 हरीशंकर मालवी, 170 दीवान सिंह, 555 संतोष मालवीय, आर. 369 शिव उइके, 227 राजकुमार, 591 सुरेन्द्र, 672 जितेन्द्र, 567 सचिन, नवनीत शामिल रहे। पुलिस के द्वारा अन्य आरोपियो की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button