Betul News: SBI के एटीएम के सामने युवक का गला काटा, घायल अवस्था में पड़ा मिला
Betul News: In front of SBI ATM, a young man's throat was slit and found lying injured

Today Betul Crime News : बैतूल। बैतूल के कोठीबाजार क्षेत्र में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम कांप्लेक्स में स्थित SBI के एटीएम के सामने गला कटी अवस्था में युवक पड़ा मिला। राहगीरों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के कोठी बाजार में अभिनंदन सरोवर के सामने मंगलवार रात में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। राहगीरों ने देखा और तत्काल 108 और हंड्रेड डायल को इसकी सूचना दी और राहगीरों द्वारा ही समीप के ही जिला अस्पताल में उसे उपचार के लिए भर्ती किया गया।
घायल युवक की जेब से केवल एक आधार कार्ड निकला है जिसके अनुसार उसका नाम मिथुन मुर्मू पिता सूनीराम निवासी अर्जुनपुर दक्षिण दिनाजपुर वेस्ट बंगाल दर्ज है। कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और निरीक्षण किया। घटनास्थल पर बीयर की फूटी हुई बोतलें मिली है जिससे प्रतीत होता है की बोतल फोड़ कर युवक का गला काटा गया है ।
पुलिस ने आधार कार्ड में मिली जानकारी के आधार पर घायल के परिजनों को सूचना दे दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।