Wine Shop: 64 शराब दुकानों से जुटाना है 210 करोड़ से अधिक की राशि

बैतूल। नई शराब नीति के तहत शराब दुकानें आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ठेके पर देने की आबकारी विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। सोमवार 27 फरवरी से जिले की 19 समूह की 64 शराब दुकानों के नवीनीकरण के लिए विभाग ने आवेदन लेना शुरू कर दिया है। 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ वर्तमान ठेकेदारों को 3 मार्च तक प्रस्ताव देना होगा।
यदि किसी समूह की दुकानों के लिए समूह की देशी-विदेशी मदिरा की दुकानों के लिए 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि का प्रस्ताव वर्तमान ठेकेदार से नहीं आता है तो ऐसी शेष बची दुकानों के लिए 6 से 9 मार्च तक वर्तमान लाईसेंसी को छोड़कर अन्य लोगों से प्रस्ताव लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Strike : शराब दुकान के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन 28 से
सहायक आबकारी अधिकारी अशोक माहोर के मुताबिक शेष बचे समूह के लिए एक से अधिक आवेदन आते हैं तो उस समय की दुकानों का आवंटन लाटरी चयन से किया जाएगा। विभाग को आगामी वित्तीय वर्ष 2023 के लिए लक्ष्य के कर मुताबिक 210 करोड़ से अधिक का लक्ष्य का 70 प्रतिशत राजस्व मिल जाता है तो सभी दुकानें आवंटित कर दी जाएगी। यदि लक्ष्य के मुताबिक 70 प्रतिशत राजस्व की प्राप्ति नहीं होती है तो जिले की सभी देशी एवं विदेशी शराब दुकानों की ई-टेंडरिंग प्रक्रिया की जाएगी।
इस बार नई शराब नीति के तहत शराब दुकानें 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ दी जानी है, मतलब जिले की देशी-विदेशी मदिरा की 64 दुकानों से आबकारी विभाग को नए वित्तीय वर्ष में 210 करोड़ 34 लाख 50 हजार 1965 रूपए का राजस्व जुटाना है।
विभाग के मुताबिक वर्ष 2022 एवं 23 के लिए इन दुकानों का राजस्व लक्ष्य 191 के करोड़ 22 लाख 28 हजार 149 रखा गया था। 10 प्रतिशत मूल्य वृद्धि के साथ अब इन सभी 64 दुकानों का आरक्षित मूल्य 210 करोड़ 34 लाख 50 हजार से अधिक है।