Strike : शराब दुकान के विरोध में क्रमिक भूख हड़ताल, धरना प्रदर्शन 28 से
सार्वजनिक विकास मंच के बैनर तले महिलाएं होंगी प्रदर्शन में शामिल
बैतूल। गेंदा चौक पर संचालित शराब की दुकान के स्थल परिवर्तन के मामले ने एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। शास्त्री वार्ड के पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष राजकुमार दीवान के नेतृत्व में एवं सार्वजनिक विकास मंच के बैनर तले मंगलवार को वार्ड के नागरिक दोपहर 1 बजे से शराब दुकान के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे।
श्री दीवान का कहना है कि प्रशासन अपने वायदे के अनुरूप स्थल परिवर्तन करने में नाकाम रहा जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि वास्तव में शासन की मंशा शराब दुकान को हटाने की नहीं है। पूर्व में विरोध करने पर प्रशासन द्वारा शराब दुकान हटाने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे आक्रोशित वार्डवासी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर है।
अवैध शराब बिक्री रोकने महिलाओं को करना पड़ा अनशन .. यह पढ़े
शराब दुकान के आसपास बने अवैध अहाते
सार्वजनिक विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका अध्यक्ष सहित बैतूल एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन की सूचना दी है। वहीं पार्षद राजकुमार दीवान द्वारा भी आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान का स्थान परिवर्तन करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शहर का मुख्य चौराहा गेंदा चौक जो कि शास्त्री वार्ड में स्थित है। उक्त चौक के आस-पास गर्ल्स कॉलेज, वीवीएम कॉलेज व महिला आई.टी.आई होने के कारण बैतूल शहर के बाहर से आने वाले छात्र-छात्राओं का अस्थाई बस टेक्सी स्टाप है। जहां बस खड़ी होती है वहीं पर शराब दुकान स्थित है एवं आस-पास अवैध अहाते बने हुये है, जिससे आये दिन छात्राओं को छेड़खानी व भद्दे कमेन्टस का सामना करना पड़ता है। सदर क्षेत्र का प्रमुख धार्मिक स्थल मुठिया देव मंदिर के पीछे उक्त शराब दुकान स्थापित है। शासन की नई शराब निति अनुसार मंदिर, मस्जिद, स्कूल कॉलेज सार्वजनिक स्थल से 100 मीटर दूर शराब दुकान होना चाहिये। उक्त नीति को ध्यान में रखते हुए शराब दुकान हटाए जाने की मांग की गई।