Betul news: बैतूल के 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आज 14 नवंबर को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाओं, प्रजनन स्वास्थ्य और औषधीय पौधों की दी जाएगी जानकारी
बैतूल। बैतूल के समस्त 17 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आज 14 नवंबर को परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं थीम के तहत एक दिवसीय आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। शिविर के आयोजन में आयुक्त, संचालनालय आयुष मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशों और कलेक्टर बैतूल के मार्गदर्शन का पालन किया जाएगा।
शिविर में आए लाभार्थियों को संबंधित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में फॉलोअप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही, औषधीय पौधों की जानकारी भी दी जाएगी ताकि लोग प्राचीन चिकित्सा पद्धति के बारे में जागरूक हों और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। इस विशेष शिविर में जिले के नोडल अधिकारी के रूप में डॉ. विजय तांडिलकर, पाढर और डॉ. लक्ष्मी किशनानी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, हिवरखेड़ी अपनी सेवाएं देंगे। इस निःशुल्क आयुष रोग निदान शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी, जिसमें जनसामान्य को आने के लिए आमंत्रित किया गया है। आयुष विभाग का प्रयास है कि इस आयोजन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित हर जरूरी सहायता और जानकारी मिले, जिससे स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।