Big Breaking: MP के बैतूल में एक एकड़ में अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़, खेत मालिक हिरासत में
रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की फसल पकने से पहले नष्ट
Big Breaking MP: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। अवैध मादक पदार्थों की खेती के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रानीपुर थाना क्षेत्र के सड़कवाड़ा गांव में एक एकड़ जमीन पर फैली अफीम की अवैध खेती का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें खेत में लाखों की संख्या में अफीम के पौधे पाए गए। इस दौरान खेत के मालिक भिखारीलाल को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है।पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह फसल पूरी तरह पकने पर करोड़ों की कीमत तक पहुंच सकती थी, लेकिन समय रहते पुलिस ने कार्रवाई कर इसे नष्ट कर दिया।
एएसपी कमला जोशी और एसडीओपी रोशन जैन के नेतृत्व में बैतूल कोतवाली समेत कई थानों की पुलिस टीम इस कार्रवाई में शामिल रही। मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत का निरीक्षण किया तो पाया कि कुछ पौधों में फल लग चुके थे, जबकि कुछ पौधे फूलों की अवस्था में थे।फसल की वर्तमान में अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। हालांकि, मार्च तक इसके पूरी तरह पकने के बाद इसकी कीमत करोड़ों रुपए तक पहुंच सकती थी।
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि खेत मालिक को हिरासत में ले लिया गया है। उसके साथ खेती करने वाले एक अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी कब से इस अवैध खेती को कर रहा था? इस नशीली फसल की खरीद-बिक्री किन लोगों के माध्यम से की जाती थी? क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है?
मौके पर राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची है और जमीन का सर्वे कर रही है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है कि क्या यह जमीन सरकारी है या निजी और इसमें किस हद तक अनियमितताएं की गई हैं।
अवैध अफीम की खेती: मादक पदार्थ तस्करी का बड़ा खुलासा
बैतूल में अफीम की अवैध खेती का यह मामला मध्यप्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है। ज्ञात हो कि अफीम की खेती को सरकार की अनुमति के बिना करना पूरी तरह अवैध है और इसमें कठोर कानूनी प्रावधान लागू होते हैं।
अधिकारियों के अनुसार, यह संभावना जताई जा रही है कि पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों के ड्रग तस्करों से आरोपी का संपर्क हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि इस इलाके में और कहां-कहां इस तरह की अवैध खेती की जा रही है।