Betul news : 157.42 करोड़ की लागत से बनेगा 21 किलोमीटर बैतूल बायपास मार्ग
21 kilometer Betul bypass road will be built at a cost of 157.42 crores
विधायक डागा का प्रयास रंग लाया, रिंग रोड को बजट में मिली स्वीकृति
बैतूल। विधायक निलय डागा के प्रयास से 21 किलोमीटर बैतूल बायपास मार्ग सारणी, परासिया, छिंदवाड़ा मार्ग को बजट में स्वीकृति मिल गई है।मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में शहर को यह बड़ी सौगात मिली है। शहरवासियों को व्यस्ततम यातायात से निजात दिलाने के लिए कांग्रेस विधायक श्री डागा द्वारा किया गया यह प्रयास रंग लाया। इस बायपास के लिए 157.42 करोड़ रुपये का प्रविधान इस बजट में कर दिया गया है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर अखिलेश कवड़े ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बायपास मार्ग रिंग रोड के बजट में प्रस्तावित हुआ है। प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के बाद आगे की प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि विधायक निलय डागा के माध्यम से यह प्रस्तावित हुआ है। श्री डागा ने बजट सत्र में प्रश्न लगाया था जिसके फलस्वरूप रिंग रोड के बजट में बैतूल बायपास सारणी, परासिया, छिंदवाड़ा मार्ग को को स्वीकृति मिल गई है।
assembly question : कांग्रेस विधायक के विधानसभा प्रश्न के बाद सामने आया सरकार का असली चेहरा.. यह पढ़े
गौरतलब है कि छिंदवाड़ा की ओर से बैतूल होकर आने वाले वाहनों को अभी भोपाल, नागपुर, परासिया की ओर जाना होता है तो उन्हें शहर के भीतर आना ही पड़ता है। इसी तरह यदि भोपाल, नागपुर, परासिया की ओर से आने वाले वाहनों को आमला या फिर छिंदवाड़ा की ओर जाना है तो उन्हें भी शहर के भीतर से ही जाना पड़ता है। बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे तथा बैतूल से आमला होकर छिंदवाड़ा की सीमा तक टू-लेन मार्ग बन जाने के बाद इस मार्ग पर यातायात काफी बढ़ गया है। एक ओर शहर में भी वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर बाहर जाने वाले भारी वाहनों की भी शहर के भीतर से आवाजाही से हादसों का अंदेशा काफी बढ़ गया है। आए दिन हादसे हो भी रहे हैं। यही कारण है कि बायपास की जरुरत महसूस की जा रही थी।
शहर के जागरूक लोगों के द्वारा बायपास निर्माण की आए दिन मांग उठाई जा रही थी। इसी को देखते हुए विधायक निलय डागा ने बायपास निर्माण के लिए बजट सत्र में प्रश्न लगाया था। प्रस्ताव भिजवाया गया था। प्रदेश सरकार ने यह प्रस्ताव मंजूर कर लिया है। साथ ही प्रस्तुत किए गए बजट में 157.42 करोड़ रुपये की राशि का प्रविधान भी कर दिया है।