Whose Head Is The Dead Body:किसकी है सिर कटी लाश, पता बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देगी पुलिस

Whose Head Is The Dead Body:किसकी है सिर कटी लाश, पता बताने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देगी पुलिस

बैतूल। जिले में भले ही हर अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस अपना दावा कर रही है लेकिन एक सिर कटी लाश इन दिनों पुलिस के लिए चुनाैती बनी हुई है। पुलिस को अज्ञात महिला का धड़ तो मिला है लेकिन उसका सिर गायब है। अब तक न तो सिर मिल सका है और न ही मृतिका कौन है इसका कोई सुराग हाथ आया है।

हर मुमकिन कोशिश करने के बाद पुलिस को जब कामयाबी नहीं मिली तो अब सूचना देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने जैसी कवायद की जा रही है। दरअसल जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के बंजारीमाई क्षेत्र के जंगल में 27 दिसंबर को अज्ञात महिला की सिर कटी लाश पड़ी मिली थी। इसकी अब तक न तो शिनाख्त हो पाई है और न ही पुलिस को हत्या करने वालों का कोई सुराग मिल सका है। पुलिस ने अब इस मामले से संबंधित जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है।

पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने बताया कि पुलिस हर स्तर पर महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के भी सीमावर्ती थानों से गुम इंसान के मामलों की जानकारी ली गई है, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस संबंध में कोई भी जानकारी हो तो पुलिस को जरूर बताएं। महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच रही होगी। पुलिस ने इस मामले में धारा 302 और 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृतिका के शरीर पर पाए गए कपड़े और उसे जिस चादर में लपेटकर लाया गया था उसे देखकर यह अंदाजा लगाया गया है कि वह मध्यम वर्ग की रही होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button