Yuvak ki pitaai : रक्षक ही निकला भक्षक, नशे में धुत एसआई ने निर्दोष युवक की कर दी पिटाई
अजाक थाने में शिकायत, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार
बैतूल। कहते हैं कि जहां कानून का राज होता है, वहां अपराध स्वत: समाप्त हो जाता है। लेकिन भैंसदेही थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात में हुई घटना ने भैंसदेही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। भैंसदेही थाने में पदस्थ एएसआई के खिलाफ नशे में धुत होकर एक युवक के साथ जमकर मारपीट के आरोप सामने आए हैं। मारपीट की इस घटना की शिकायत पीड़ित युवक ने आजाक थाने में करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदक अलकेश पिता सतीश धोलपुरिया उम्र-19 वर्ष ने भैंसदेही थाने में पदस्थ एएसआई राज पहाडे के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने शुक्रवार रात्रि में नशे में धुत हालत में बस स्टेण्ड पर रोककर गालिया दी। जातिसूचक गालियां देकर मारपीट की। आवेदक के अनुसार वह शुक्रवार रात्रि लगभग 9:35 बजे खाना खाने के बाद बस स्टेण्ड तरफ घुमने गया था। तभी एएसआई राज पहाड़े एवं उसके सहयोगी पुलिस अधिकारी ने नशे में धुत होकर गालियां दी, कालर पकडकर निचे गिरा दिया और मारपीट की। साथ ही धमकी दी गई कि भैंसदेही में नही रहने दूंगा, जातिगत गाली देकर अपमानित किया।
एसडी थाने में दर्ज नहीं की शिकायत
पीड़ित ने उक्त घटना की शिकायत सी.एम. हेल्प लाईन पर भी की है। पीड़ित के अनुसार जब वह घटना की शिकायत करने पुलिस थाना भैंसदेही गया तो शिकायत दर्ज नहीं की गई। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि अनावेदक राज पहाडे आये दिन अन्य लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार करता है। ईएसआई की कार्यप्रणाली से भैंसदेही के अन्य लोग भी परेशान है। पीड़ित ने इस मामले में उचित जांच कर दोषी एएसआई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।