Chicholi-Bhimpur two lane road : जल्द शुरू होगा चिचोली-भीमपुर टू लेन सड़क निर्माण कार्य

Chicholi-Bhimpur two lane road: Chicholi-Bhimpur two lane road construction work will start soon

जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार धुर्वे के प्रयास लाए रंग

बैतूल। जिला पंचायत सदस्य संदीप कुमार धुर्वे के अथक प्रयासों से चिचोली से भीमपुर मार्ग को हरी झंडी मिल गई है जल्द ही इस मार्ग पर टू लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। a1मार्ग को स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सदस्य श्री धुर्वे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जयस जिलाध्यक्ष एवं जिला पचायत सदस्य संदीप कुमार क्षेत्र की समस्या को लेकर लगातार जनता की आवाज को बुलंद करते है।

  • Betul News : वन अधिकार कानून 2006 के तहत आदिवासियों को उनके अधिकार दिलाने पर किया मंथन… यह पढ़े

सड़क स्वीकृत होने पर क्षेत्रवासियों का कहना है कि आजादी के 70 साल बाद जो काम क्षेत्रीय विधायक नहीं कर पाए, युवा जिला पंचायत सदस्य ने कर दिखाया। श्री धुर्वे ने बताया कि उन्होंने सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री सहित जिला कलेक्टर से चर्चा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद टू लेन के लिये बजट मे स्वीकृती मिल चुकी है। प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर लगाकर इस मार्ग पर काम शुरू कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्ग के बनने से आवागमन बेहतर हो सकेगा।

  • Jayas News betul : अवैध शराब, रेत माफिया के खिलाफ खोला मोर्चा… यह पढ़े

वर्तमान में यह मार्ग महज 3 मीटर चौडा है जिसे टू लेन मे बदला जाना है, जिसके बाद इस मार्ग की कुल चौड़ाई 7 मीटर हो जाएगी। टू लेन के दोनों तरफ 1.50-1.50 मीटर चौड़ी पटरीया बनाई जाएगी। 4511.80 लाख रु इस पूरी योजना में खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि बकाजान से भीमपुर मार्ग पर पुल निमार्ण, ग्राम दामजीपुरा, चिल्लोर में बिजली सब स्टेशन बनाया जायेगा। भीमपुर की ग्राम पंचायत पातरी के ग्राम रैयतवाड़ी में विद्युतीकरण योजना शुरू की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button