Indian Labor Union : इन मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ 26 अप्रैल को करेगा धरना प्रदर्शन
Bharatiya Mazdoor Sangh will protest on April 26 regarding these demands
बैतूल। भारतीय मजदूर संघ की बैठक सोमवार संघ कार्यालय में आयोजित की गई। नगर पालिका मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष केके भावसार ने बताया बैठक की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ ने की। भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक के दौरान आगामी 26 अप्रैल को होने वाले धरना-प्रदर्शन को लेकर विस्तृत चर्चा की। वहीं प्रदर्शन को लेकर अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से ब्लॉक स्तर पर बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा भारतीय मजदूर संघ के अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं से चर्चा कर धरना-प्रदर्शन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने की अपील की।जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ ने बैठक मे अवगत कराया कि भारतीय मजदूर संघ केंद्र का राष्ट्रीय अधिवेशन पटना मे आयोजित हुआ जिसमे प्रमुख श्रमिकों की मांगों पर चर्चा हुई उन्होंने बताया न्यूनतम मजदूरी की जगह जीविका मजदूरी दिए जाने, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति, सभी को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराने, ठेका पद्धति को बंद करने सहित पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर यह धरना-प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है प्रमुख मांगो का ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा जायेगा।
इस अवसर पर बिजली कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान पंडाग्रे, नगरपालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष केके भावसार, अंशकालिक कर्मचारी मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष नत्थू राव चढ़ोकार, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.गोविंद साहू, आंगनवाड़ी मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर, मीरा पंडोले, रीता रैकवार, भवन निर्माण मजदूर संघ से रूपलाल गोहे, मीर चंद साहू, राजेंद्र कनेरे, चालक परिचालक संघ से प्रकाश बंजारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।