Weather News: बैतूल सहित 21 जिलों में अगले 24 घंटे में वर्षा और गरज के साथ वज्रपात होने की चेतावनी
गरज के साथ वज्रपात की संभावना
Today Betul News: बैतूल। मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर बदल गया है। आसमान पर काले बादलों का जमावड़ा होने के साथ ही तेज हवा भी चलने लगी है। मौसम विभाग के द्वारा भी बुधवार को अगले 24 घंटे के लिए बैतूल समेत 21 जिलों में वर्षा और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी है।दरअसल उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है और इसके प्रभाव की वजह से ही प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मध्य प्रदेश में गर्म हवाएं नहीं आ रही हैं और वर्षा की संभावना बनी हुई है।
मौसम केंद्र भाेपाल के द्वारा बुधवार 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश का दैनिक मौसम विवरण जारी किया है। इसके अनुसार 20 अप्रैल को सुबह तक मध्यप्रदेश के बैतूल, भाेपाल, धार, इंदौर, राजगढ, खंडवा, खरगौन, विदिशा, नर्मदापुरम,सीहोर, बड़वानी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी जिले में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।
गरज के साथ वज्रपात की चेतावनी
मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा 20 अप्रैल की सुबह तक बैतूल, बड़वानी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, बालाघाट, दमोह, देवास, नरसिंहपुर, सिवनी,भाेपाल, धार, इंदौर, राजगढ, खंडवा, खरगौन, विदिशा, नर्मदापुरम,सीहोर जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ वज्रपात एवं तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटा चलने की चेतावनी जारी की है।