Betul news: बैतूल की बेटियां 26 जनवरी को दिल्ली राजपथ पर पेश करेंगी बधाई नृत्य  

बधाई नृत्य से मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगी बैतूल की प्रतिभाशाली बेटियां    

बैतूल। जिले की बेटियां 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ पर भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली के कार्यक्रम “जयति जय मम भारतम” में मध्य प्रदेश का पारंपरिक बधाई नृत्य प्रस्तुत करेंगी। यह आयोजन पूरे देश से 5 हजार कलाकारों को एक मंच पर लाकर भारतीय संस्कृति और लोक कलाओं को प्रदर्शित करने का एक भव्य प्रयास है।

मध्य प्रदेश से बधाई नृत्य की प्रस्तुति के लिए बैतूल की शिवानी मोहबे, लविका सोनी, कौशल्या उइके और मनीषा सिरसाम का चयन किया गया है। बधाई नृत्य बुंदेलखंड क्षेत्र के सागर जिले की लोक कला है, जो खुशी के अवसरों पर प्रस्तुत किया जाता है। इन बेटियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुति देने का अवसर मिलना जिले सहित पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है।

एकलव्य समिति के महेश इंगले के नेतृत्व में इन बेटियों को यह गौरवमयी अवसर प्राप्त हुआ है। महेश इंगले ने कहा कि यह जिले के लिए सम्मान की बात है। यदि जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिले तो हर वर्ष जिले के सैकड़ों बच्चे ऐसे बड़े आयोजनों में भाग ले सकते हैं। इस बड़ी उपलब्धि पर एकलव्य लोक कला समिति के कलाकारों, जिले के वरिष्ठ कलाकारों और मित्रों ने बेटियों को शुभकामनाएं और बधाई प्रेषित की है। दिल्ली राजपथ पर बैतूल की बेटियां अपनी संस्कृति की अनूठी झलक पेश कर जिले का मान बढ़ाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button