Mandi Bhav Betul : तेजी से गिर रहे मक्का के दाम, सोयाबीन में नहीं आ रही तेजी
बैतूल मंडी भाव- मंगलवार- 3 मई 2023

Today Betul Mandi Bhav : बैतूल। इस बार कृषि उपज के दामों में उतार-चढ़ाव किसानों की समझ में नहीं आ रहा है। मक्का के दामों में तो लगातार एक माह से गिरावट आ रही है। मंगलवार को दो दिन बाद जब मंडी खुली तो मक्का की नीलामी बेहद कम दाम से प्रारंभ हुई। शनिवार को मक्का का न्यूनतम मूल्य 1700 रुपये प्रति क्विंटल था जो मंगलवार को तेजी से घटकर 1545 रूपये प्रति क्विंटल हो गया।
मक्का के दामाें में आ रही गिरावट के कारण जिन किसानों ने भंडारण कर उपज रखी है वे हताश होने लगे हैं। सोयाबीन के दामों में भी तेजी नहीं आ पा रही है।सोयाबीन के दाम मंडी में 5000 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास ही स्थिर हैं।
देखें मंडी में मंगलवार को उपज की आवक और भाव क्या रहे:





