Vidyarthi Public School news : विद्यात्री स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों की प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक

अतिथियों ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का किया उत्साहवर्धन,गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा पर रखे विचार 

बैतूल। विद्यात्री पब्लिक स्कूल गउठाना में शनिवार 28 जनवरी को वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद अतिथियों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव में अभिभावकगण और शहर के कई गणमान्य नागरिक कार्यक्रम को देखने के लिए स्कूल पहुंचे और आनंद उठाया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में भारत सरकार के उपक्रम राष्ट्रीय इस्पात निगम के स्वतंत्र निदेशक एवं सीए सुनील हिराणी, शहडोल कमिश्नर एवं लेखक राजीव शर्मा, उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल के प्राचार्य सत्येंद्र उदयपुरे, एमएलबी स्कूल के प्राचार्य बीआर पाटणकर, जेएच महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ महेश कुमार मेहता, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य संजीव शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार धोटे सहित शिक्षाविद, बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे। विद्यालय के नर्सरी से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। समूह नृत्य, नाटक एवं एकल गीत प्रस्तुत किए गए।

मिड ब्रेन एक्टिवेशन का किया अद्भुत प्रदर्शन

विद्यालय के छात्र ध्रुव जायसवाल ने अपनी अद्भुत कला मिड ब्रेन एक्टिवेशन का प्रदर्शन किया। इस 13 वर्षीय छात्र ने आंखों पर पट्टी बांधकर विभिन्न वस्तुओं जैसे घड़ी पर मोबाइल पिन क्लिप आदि के रंग एवं कंपनी की पहचान कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। प्राचार्य रमेश धोटे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी दिनों में विद्यालय में मिड ब्रेन एक्टिवेशन सहित गायन, वादन, चित्रकला, फाइन आर्ट की विशेष कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है।कार्यक्रम के अंत में शिक्षक शैलेंद्र मगरकर ने आभार व्यक्त किया। योगेश मालवीय, संदीप ठाकरे, प्रकाश धोटे, भीम धोते, आकाश अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं शुभकामनाएं दी।

विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा
अंत में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि
किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है। बैतूल जिला अब शिक्षा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। खुशी है कि विद्यात्री पब्लिक स्कूल जैसे विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा दे रहे हैं। अतिथियों ने विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार धोटे को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा की अलख जलाने के लिए विद्यालय चलाना अपने आप में महत्वपूर्ण काम है।
बच्चों को संस्कारवान नागरिक बनाने में शिक्षण संस्थानों का महत्वपूर्ण योगदान
अतिथियों ने शिक्षण संस्थानों का महत्व बताते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। जिस तरह विद्यात्री स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, ऐसे में लगता है कि शिक्षक और छात्र काफी मेहनत करते हैं और उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन भी किया। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए। छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button