Sp Betul : एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने संभाली बैतूल जिले की कमान

Today Betul News: बैतूल। बैतूल जिले के नए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ चौधरी (भा. पु. से.) द्वारा शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने कार्यभार संभालने की कार्यवाही पूरी करने के बाद पुलिस अधिकारियों से औपचारिक चर्चा कर जिले की स्थिति जानी।
उल्लेखनीय है कि बैतूल के नए पुलिस कप्तान की कमान संभालने वाले सिद्धार्थ चौधरी भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी है। पांच फरवरी 2020 में आईपीएस अवार्ड हुआ। आईपीएस अवार्ड होने के बाद वे मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदस्थ हुए थे। 16 महीने पुलिस अधीक्षक रहने के बाद कुछ समय सेनानी 24 वीं वाहिनी विसबल, जावरा रतलाम के पद पर कार्यरत रह चुके हैं ।
सिद्धार्थ चौधरी को 26 सितम्बर 2021 को खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। इसके बाद से वे सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ रहे। 25 मार्च को उन्हें बैतूल जिले की कमान सौंपी गई।