Smuggling:बोलेरो में क्रूरतापूर्वक भरे थे गोवंश,  10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ाए तस्कर

बोलेरो में क्रूरतापूर्वक भरे थे गोवंश,  10 किलोमीटर पीछा करने के बाद पकड़ाए तस्कर

बैतूल। पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी गोवंश तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार रात को हिंदू सेना संगठन के पदाधिकारियों को रात के अंधेरे में गोवंश तस्करी की गुप्त सूचना मिलने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने सतर्कता के साथ आठवां मिल से वाहन का पीछा किया। तस्करों को जैसे ही इसका आभास हुआ उन्होंने वाहन को फर्राटे से भगाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: Accident news:बड़ा हादसा टला: बरातियों को सारणी लेकर जा रही बोलेरो पलटी

हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने भी फिल्म की तरह 10 किलोमीटर तक तस्करों का पीछा किया, इसके बाद तस्करों के बोलेरो वाहन के आगे जाकर घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। बोलेरो वाहन से 4 गोवंश को जीवित अवस्था में पकड़ा है। हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने वाहन एवं तस्कर पुलिस के हवाले कर दिया है, वहीं गोवंश को त्रिवेणी गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया।
— बासपानी के जंगल से भरकर ले जा रहे थे गोवंश–
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि संगठन के प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक सफ़ेद कलर के सवारी बोलेरो वाहन में बासपानी के जंगल से गोवंश भरा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को सूचना देकर गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें:स्कूटी और बाइक की टक्कर में बैतूल बाजार के सोहन राठौर की मृत्यु, दो घायल
तहसील गौरक्षा प्रमुख आशीष यादव ने बताया कि बोलेरो वाहन को बासपानी के जंगल में घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन संगठन के सदस्यों को चकमा देकर तस्कर वहां से फ़रार होने में कामयाब हो गए थे।

यह भी पढ़ें: Chori: बैतूलबाजार में पुलिस की नाकामी उजागर, सोयाबीन की चोरी करने के बाद दोबारा पहुंचे चोर
— इन्होंने निभाई मुख्य भूमिका —
इसके बाद हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, देव नागले, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, विभाग युवा अध्यक्ष मनीष मालवीय ने आठवामील के पास से तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद बुलोरो वाहन को फोरलेन पर पकड़ने में सफलता हासिल की। प्रखंड महामंत्री रविंद्र यादव ने बताया कि गाड़ी में क्रूरतापूर्वक 4 नग गोवंश को रस्सियों से चारों पैर मुंह बांधकर ले जाए जा रहे थे। गोवंश को त्रिवेणी गोशाला पहुंचा दिए गए है। गाड़ी को कोतवाली पुलिस के हवाले की गई है।
– क्षेत्र से रोजाना गुजरता था वाहन–
प्रखंड सह संयोजक मुकेश यादव ने बताया कि काले कांच और अंदर परदे लगा हुआ यह बोलेरो वाहन रोजाना गांव से गुजरता था। हिंदू सेना के पदाधिकारियों को शक होने पर उन्होंने वाहन पर पर नज़र रखना शुरू किया। गुरुवार रात जब बोलेरो वाहन गांव पहुंचा तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना राष्ट्रीय हिन्दू सेना के पदाधिकारियों को दी। इस प्रकार हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने अपनी सूझबूझ से गोवंश तस्करी रोकने में सफलता हासिल की। गोवंश तस्करी को रोकने में प्रखंड मन्त्री चंदन यादव, विजय यादव, युवराज यादव का भी सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button