स्कूटी और बाइक की टक्कर में बैतूल बाजार के सोहन राठौर की मृत्यु, दो घायल
स्कूटी और बाइक की टक्कर में बैतूल बाजार के सोहन राठौर की मृत्यु, दो घायल
बैतूल। बैतूलबाजार से बडोरा मार्ग पर गुरुवार रात करीब 9.30 बजे स्कूटी और बाइक की भिड़ंत में बैतूल बाजार निवासी सोहन राठौर की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार दो लोग घायल हो गए जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जेएच कालेज के पास फोटोकापी की दुकान का संचालन करने वाले सोहन राठौर युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय थे।
देशभक्ति की भावना के अलावा हर वर्ग की सेवा करने में सदैव आगे रहने वाले सोहन राठौर गुरुवार को रात में बैतूल बाजार से स्कूटी से कालेज के पास स्थित दुकान जा रहे थे। इसी दौरान गुल्लरदेव बाबा के पास बैतूल से बैतूल बाजार की ओर आ रहे सिंगनवाड़ी के दो युवकों की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। सिर में गंभीर चोट आने से सोहन राठौर की अस्पताल में मौत हो गई।