Accident news:बड़ा हादसा टला: बरातियों को सारणी लेकर जा रही बोलेरो पलटी
बड़ा हादसा टला: बरातियों को सारणी लेकर जा रही बोलेरो पलटी
बैतूल। जिले के आमला विकासखंड में आने वाले ग्राम तिरमहु के पास शुक्रवार को बरातियों से भरी बोलेरो पलट गई। इससे उसमे सवार बराती घायल हो गए। किसान कांग्रेस के नेता रविकांत उघड़े ने बताया कि दुनावा गांव से बरातियों को सारणी लेकर जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर ग्राम तिरमहू के पास सड़क पर पलट गई। इससे उसमें सवार बराती घायल हो गए।
राहत की बात यह रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ। बोलेरो में सवार सभी बरातियों को हल्की चोट आई है। बोलेरो पलटते ही राहगीर और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सभी लोगों को बोलरो से बाहर निकाला गया।