Chori: बैतूलबाजार में पुलिस की नाकामी उजागर, सोयाबीन की चोरी करने के बाद दोबारा पहुंचे चोर
Chori: बैतूलबाजार में पुलिस की नाकामी उजागर, सोयाबीन की चोरी करने के बाद दोबारा पहुंचे चोर
बैतूल। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही हैं। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन पुलिस न तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर रही है और न ही चोरों को पकड़ने में कामयाब हो रही है। एक ही घर में चोरों ने दूसरी बार घुसकर चोरी का प्रयास किया। वह तो खुशकिस्मती रही कि मकान मालिक जाग गए तो चोर सोयाबीन की बोरी चोरी कर ले जाने में सफल नही हुए। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। बुधवार गुरुवार की रात एक चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया। चोर चोरी का माल लेकर भागने की फिराक में था, इसी दौरान पुलिस का वाहन देखकर चोर मोटरसाइकिल भी छोड़कर भाग गया। घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र की है। पूर्व में भी इस क्षेत्र में केबल चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। बैतूल बाजार निवासी शिव कुमार वर्मा ने चोरी की सूचना बैतूल बाजार थाने में दी थी, पुलिस मौके पर पहुंचती इसके पहले ही चोर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
यह है पूरा मामला–
शिवाजी वार्ड निवासी शिवकुमार वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गत रात्रि 12:52 बजे आवाज आने पर उन्होंने उठकर सी.सी.टी.वी. कैमरे मे 2 लोगो को सोयाबीन की बोरी उठाकर ले जाते देखा। इसके बाद वे अपने बड़े भाई के साथ रोड वाले मकान के पास पहुंचे तो वहां एक लाल रंग की टी.वी.एस. जुपिटर स्कूटर वाहन नम्बर एम. पी. 48 एम यु.3750 केले के पेड के पास छुपाकर खड़ी की गई थी। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना एस.आई. बैतूलबाजार मोनिका पटले को दी। जब वे मौके पर दो पुलिस कर्मी के साथ पहुंचे तब चोर जुपिटर वाहन एवं 4 बोरी सोयाबीन खेत की मेड पर रखकर भाग गये थे। पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया है। शिव कुमार वर्मा के अनुसार इसके पूर्व भी इसी प्रकार सोयाबीन व केबल चोरी की घटना हो चुकी है। पूर्व में 600 मीटर केबल एवं 7 क्विंटल बीज चोरी हो चुका है। इसकी सूचना भी उन्होंने पूर्व में आवेदन के माध्यम से बैतूल बाजार थाने में दी थी। बैतूलबाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव में बैंक की शाखा में चोरी का ्रप्रयास किया गया लेकिन अब तक पुलिस इसका पता नहीं लगा पाई है।