Signature Campaign : भैंसदेही के शासकीय महाविद्याल का नाम रामजी भाऊ कोरकू करने शुरु किया हस्ताक्षर अभियान
Signature Campaign: Signature campaign started to name Bhainsdehi's Government College as Ramji Bhau Korku
बैतूल। भैंसदेही शासकीय महाविद्याल का नाम रामजी भाऊ कोरकू के नाम से किए जाने कोरकू समाज संगठन एवं जयस संगठन के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरुआत भैंसदेही की ग्राम पंचायत मासोद से की गई। संगठन ने ग्राम के बजरंग मंदिर और ग्राम देवता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणजनों ने अभियान की सराहना करते हुए अपना समर्थन दिया। ग्रामीणों ने कहा सभी आदिवासी समुदाय को आगे आकर इस मुहिम में सहयोग करना चाहिए। ग्राम के रतिराम लिखितकर ने कहा इस अनुसूचित क्षेत्र में कोरकु समुदाय बहुतायत में है, इसलिये पूरे कोरकु समुदाय को पैरवी करनी चाहिए।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान जामवन्त सिंह कुमरे जयस प्रदेश संयोजक ने कहा आज आदिवासी समाज के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, ओबीसी समाज या अन्य सभी वर्गों के वीर क्रांतिकारी की पहचान अब तक गुमनाम है। उन्होंने कहा लक्ष्मण आत्माराम अम्बाडकर, आनंदराव सोनाजी लोखंडे, राघोबा आत्माराम महाले, एच राबर्ट हटेसिंह,बाबूराव मानिकराव झरभड़े, जैयाराम राघोबाजी, निम्बाजी आत्माराम महाले मदन गोविंदराव जोशी, सरदार गंजन सिंह सेलुकर कोरकु, बरेलीपार सरदार विष्णुसिंग उइके, गोंड महेंद्रवाड़ी ठाकुर, मोहकम सिंग उइके, सातलदेहीसेनानी जुगरु गोंड, आष्टि मनकी बाई सातलदेही सम्मो बाई सातलदेही कोवा गोंड खापा, मंशु ओझा घोड़ाडोंगरी बिरसा गोंड को राज्य स्तरीय पहचान दिलाने के लिये हम सरकार से मांग कर रहे है।
इस दौरान महादेव बेठे समिति अध्यक् ने कहा कि बैतूल जिले के सभी स्वतंत्रता सेनानी को उचित सम्मान देकर परिवारजनो को विशेष पेंशन और सुविधाये प्रदान करें, जिस प्रकार सरकार एक ओर बिरसा मुंडा जयंती के नाम पर आदिवासी हितेषी होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज जनभागीदारी समिति के सदस्य राजनीति करके आदिवासियों के नाम को मिटाना चाहती है।