बैतूल मंडी के भाव: मूंग के दाम में आया उछाल, 7300 रुपये प्रति क्विंटल बिकी
Today Betul Mandi Bhav : बैतूल। मूंग की नई फसल खेतों से कटकर जैसे-जैसे मंडी में पहुंच रही है, वैसे-वैसे दामों में भी जबरदस्त तेजी आ रही है। सोमवार को बैतूल की कृषि उपज मंडी में मूंग के दामों में 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ गई।शुक्रवार को 7001 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर नीलामी हुई , लेकिन सोमवार को अचानक 300 रुपये की तेजी से मूंग की खेती करने वाले किसानों में बेहद खुशी नजर आ रही है।
सोमवार को बैतूल के बडोरा में स्थित कृषि उपज मंडी में मूंग की 15 बोरा की आवक हुई और दाम 7100 रुपये न्यूनतम और 7300 रुपये अधिकतम रहे। मंडी में मक्का, साेयाबीन के दाम स्थिर बने हुए हैं। इन दोनों में तेजी आने की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को निराश होना पड़ रहा है। सोयाबीन की नई फसल की बुवाई का समय आ गया है लेकिन मंडी में दाम 4800 से 4900 रूपये के बीच ही बने हुए हैं।