Big Accident: खाद से भरे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Big Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार रात बैतूल–आठनेर मार्ग पर ग्राम भरकावाड़ी के पास खाद लेकर जा रहे ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार तीन युवकों की गंभीर चोट आने से मौत हो गई। मृतकों में सगे जीजा–साले सहित एक अन्य युवक शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चुरनी निवासी रघुनाथ पिता मूरत सरियाम(38) बाइक क्रमांक एमपी 48 एम 6920 से अपने साले विजय पिता मन्नू(35) और कृष्णा धुर्वे(20) को लेकर बैतूल से डाक्टर के पास से उपचार कराकर चुरनी जा रहे थे।
रात करीब 11 बजे आठनेर से बैतूल की ओर खाद लेकर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 48 जी 1592 ने भरका वाड़ी गांव के जोड़ पर बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सहित तीनों सड़क पर दूर फ़िंका गए। गंभीर चोट आने से तीनों को अचेत हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां परीक्षण के बाद डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को स्वजन ने बताया कि तीनों मृतक फर्नीचर बनाने का काम करते थे। किसी काम से बैतूल गए थे और वापस आते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



