Love Affair : तीसरी मंजिल से कूदी किशोरी, प्रेम प्रसंग का मामला

Teenager jumped from third floor, case of love affair

Aagra news : एक किशोरी द्वारा घर की तीसरी मंजिल से कूदे जाने की घटना मंगलवार को सामने आई है। किशोरी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया। हालत गंभीर होने पर परिजन दूसरे अस्पताल ले गए। घटना आगरा अंतर्गत थाना क्षेत्र की एक काशीराम कॉलोनी की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक काशीराम कॉलोनी में दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहने वाली 2 किशोरी का अन्य दो युवकों के साथ प्रेम प्रसंग था। दूसरी मंजिल पर रहने वाली किशोरी के प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को लग गई। परिजनों ने आक्रोश में आकर किशोरी की पिटाई कर दी। इसके बाद मंगलवार को किशोरी प्रेमी के साथ भागने की फिराक में थी और तीसरी मंजिल पर रहने वाली सहेली से मिलने पहुंची, लेकिन सहेली वहां मौजूद नहीं थी। किशोरी के परिजन भी तलाश करते हुए पीछे वहां आ पहुंचे। परिजन को देख किशोरी तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे सीएचसी, जिला अस्पताल में भर्ती किया। हालत गंभीर होने पर वहां से परिजन दूसरे अस्पताल ले गए। घटना के संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हें कोई सूचना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button