Shiv mahapuran Katha: भव्य कलश यात्रा के साथ 4 फरवरी से शुरू होगी श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा
Shiv mahapuran Katha: भव्य कलश यात्रा के साथ 4 फरवरी से शुरू होगी श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा
बैतूल। धार्मिक नगरी बैतूल बाजार के सुभाष वार्ड सलाईपुरा स्थित सामुदायिक मंगल भवन में आगामी 4 फरवरी दिन शनिवार से भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में पंडित विनायकराव महाराज कथा का वाचन करेंगे।
आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 10 फरवरी शुक्रवार को हवन पूजन के साथ श्री दुर्गा शिव महापुराण का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर सुबह 11 से 2 बजे तक विशाल भंडारा होगा। दुर्गा शिव महापुराण कथा के दौरान प्रतिदिन सुबह 8 बजे से संस्कृत पाठ होगा। वहीं प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक पंडित विनायकराव महाराज के मुखारविंद से प्रवचन होंगे। आयोजन समिति ने नगर के समस्त धर्म प्रेमी जनता से श्री दुर्गा शिव महापुराण कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।