कन्या शाला गंज की छात्राओं को रेड क्रॉस जूनियर परेड में मिला तृतीय पुरस्कार
कन्या शाला गंज की छात्राओं को रेड क्रॉस जूनियर परेड में मिला तृतीय पुरस्कार
बैतूल। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंज की छात्राओं को रेड क्रॉस जूनियर परेड में तृतीय पुरस्कार मिला है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, सांसद डीडी उईके, जिला पंचायत सदस्य राजा पवार ने छात्राओं को शिल्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि स्कूल की शिक्षिका सरिता ठाकुर, बारस्कर और ज्योति गीद के मार्गदर्शन में छात्राओं ने परेड की तैयारी की।