Session Of The AKAS : आकाश के प्रांतीय अधिवेशन में आदिवासियों को आर्थिक मजबूत बनाने पर दिया जोर
कोकराझार असम के सांसद सहित देशभर से पहुंचे आदिवासी जनप्रतिनिधि, सांसद दुर्गादास उईके ने समाज में एकरूपता, अखंडता एवं समानता पर दिया उद्बोधन

Today Betul News : बैतूल। आदिवासी अधिकारी-कर्मचारी संगठन मध्यप्रदेश का 7वां प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन जिला मुख्यालय के आदिवासी मंगल भवन में आयोजित किया गया। आकास संगठन के जिलाध्यक्ष शंकरसिंह आहके ने बताया कि सर्वप्रथम सुबह 11 बजे पड़ापेन सुमरनी, पूजा-पाठ करने के पश्चात प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस दौरान रेवासिंह सिसोदिया रजिस्टार जेएनवी जबलपुर द्वारा स्वागत भाषण एवं आकास संगठन का प्रस्तावना प्रस्तुत कर 7वे वार्षिक अधिवेशन को लेकर अपने आकास संगठन की रूप रेखा एवं उद्देश्य को प्रस्तुत किया। प्रांतीय सचिव सरवन सिंह मरकाम द्वारा संगठन की थीम ‘‘एक कदम गांव की ओर‘‘ को लेकर की किये जाने कार्याे को प्रस्तुत कर शैक्षणिक एवं आर्थिक व सामाजिक स्तर पर किये गये कार्यों को रखा।

सांसद नाभा कुमार, लोकसभा क्षेत्र कोकराझार, असम द्वारा अपने उद्बोधन में समाज की एकता पर जोर दिए जाने एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाये जाने के लिये हमेशा प्रयासरत रहने की समाज से अपील की। डॉ.मनोज मंडावी द्वारा अपने उद्बोधन में भारतीय स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी जननायको के संघर्षपूर्ण बलिदान पर अपने विचार व्यक्त किये, उनके द्वारा लिखे गये पुस्तक का विमोचन सम्मानिय मंच के द्वारा किया गया। आकास महासचिव पोरलाल खरते द्वारा समाज को एक मंच पर लाने एवं सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को दर्शाते हुए उनकी स्थिति को मजबूत बनाने के लिये के लिये हमेशा प्रयासरत रहने एवं उन्हें कंधे से कंधे मजबूती देने के लिये एवं सबको एक विचारधारा से जोड़ने के लिये प्रसासरत रहने की अपील की।
समाज में एकता होना जरूरी : सांसद
सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि समाज में एकरूपता, अखंडता एवं समानता होना जरूरी है, जिसके लिए सामाजिक व्यक्ति दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी सहभागिता देने के लिए प्रयासरत रहे। आदिवासी मंगल भवन विस्तार हेतु सांसद निधि से 10 लाख रूपये देने की घोषणा की। इसके बाद पाढूर्णा विधायक निलेश उइके द्वारा अपने उद्बोधन में समाज के शैक्षणिक, आर्थिक विकास हेतु अपने विचार व्यक्त किये।
छिंदवाड़ा महापौर विक्रम आहके द्वारा अपने वक्तव्य में समाज में शिक्षा स्तर को बढ़ावा देने एवं सामाजिक रूप से मजबूती देने के लिए सभी से एक मंच में अपील की। आकास प्रदेषाध्यक्ष जगन सोलंकी (आईआरएस) द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे प्रदेश स्तर पर आकास संगठन द्वारा सामजिक एवं शैक्षणिक एवं आर्थिक क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को और अधिक गति देने के लिए की आवश्यकता है, इसके लिए सभी जिले के आकास पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने जिले के कर्मचारियों को अधिक संख्या में जोड़ने का प्रयास करे।
शासकीय योजनाओं की दी जानकारी
प्रदेशाध्यक्ष रामू टेकाम आदिवासा कांग्रेस के द्वारा अपने वक्तव्य प्रस्तुत कर राजनीतिक रूप से समाज से शासकीय योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्य अतिथियों को समुदाय के पारंपरिक भोज कुटकी खरी, महुआ कोया, मक्का पेज एवं घुधरी का भोज कराया गया।
सांसद नाबा कुमार सरानिया, कोकराझार, असम, सांसद दुर्गादास उइके बैतूल, हरदा, लोकसभा क्षेत्र कं. 29, विधायक श्री निलेश उइके, विधानसभा क्षेत्र पांण्ढूर्णा, जिला छिंदवाड़ा, रामू टेकाम प्रदेषाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस, मध्यप्रदेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, समस्त आदिवासी समाज संगठन के जिलाध्यक्ष सुंदरलाल उइके, गजरा मेहता एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, एमपीईबी इंदौर, केएस नेताम ज्वांइन डायरेक्टर, कृषि विभाग एवं आकास उपाध्यक्ष, रेवासिंह सिसोदिया, रजिस्टार, जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय जबलपुर एवं आकास महासचिव, पीसी बारस्कर, सेवानिवृत्त, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी विभाग, जिलाध्यक्ष शंकर सिंह आहके, जिला बैतूल, जिला कोषाध्यक्ष सोहनलाल धुर्वे, जिला सचिव सुनील सलामे, महासचिव समर सरियाम, मन्नूलाल चिल्हाटे उपाध्यक्ष जंगसिंग धुर्वे, साथ ही समस्त विकास खण्डों के अध्यक्ष एवं ब्लाक कार्यकारिणी सहित बड़ी संख्या में आदिवासी सगाजन सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन अखिलेश कवडे द्वारा किया। अंत में इस सफल आयोजन का आभार व्यक्त जिला अध्यक्ष शंकर सिंह आहाके द्वारा किया गया। कार्यकारी अध्यक्ष संजय धुर्वे बैतूल उपस्थित रहे।