Send Mining : पुरानी अनुमति पर पांच रेत खदानों में कार्य प्रारंभ करेगी नई ठेका कंपनी

Mining : पुरानी अनुमति पर पांच रेत खदानों में कार्य प्रारंभ करेगी नई ठेका कंपनी

बैतूल।जिले की 47 रेत खदानों से रेत का खनन कर बेचने का ठेका हैदराबाद की कम्पनी ने 53 करोड़ 11 लाख रूपए से अधिक राशि में हैदराबाद की कंपनी ने लिया है। पर्यावरण की अनुमति और अनुबंध ना होने से अब तक खनन प्रारंभ नही हो पाया है।

कलेक्टर बार बार दावा कर रहे हैं कि जल्द रेत खदान शुरू हो जाएंगी पर अब तक कुछ नही हो पाया है। शाहपुर और घोड़ाडोंगरी क्षेत्र की पांच रेत खदानों की पर्यावरणीय अनुमति पुरानी ठेका कंपनी के पास जून 2023 तक के लिए थी। इसी अनुमति को नई ठेका कंपनी के नाम पर जारी रखकर अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है।

Read also: मेंढ़ा जलाशय की नहर से असिंचित क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने हेमंत से किसानों ने की मांग

इसके बाद भी शासन से कब मंजूरी मिलेगी इसका कोई ठिकाना नहीं है। हालत यह हैं कि रेत खदान से खनन शुरू करने में नाकाम प्रशासन द्वारा अवैध खनन करने वालों को खुली छूट दे दी है। मनमाने ढंग से रेत का अवैध खनन हो रहा है और मंहगे दामों पर लोगों को बेची भी जा रही है।

Illegal weapon recovered :बैतूल पुलिस की बड़ी कारवाई : 16 कट्टे , चार कारतूस सहित 51 हथियार जब्त

जिले में 47 रेत खदानों का ठेका हैदराबाद की नेशनल एनर्जी ट्रेडिंग एण्ड सर्विसेज लिमिटेड कंपनी ने लिया है। कंपनी ने 53 करोड़ 11 लाख 95 हजार 424 रुपए, 20 पैसे की बोली लगाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button