मेंढ़ा जलाशय की नहर से असिंचित क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने हेमंत से किसानों ने की मांग
मेंढ़ा जलाशय की नहर से असिंचित क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराने हेमंत से किसानों ने की मांग
बैतूल। जिले में ताप्ती नदी पर 207 करोड़ रुपये की लागत से मेंढ़ा जलाशय का निर्माण किया जा रहा है।जलाशय से असिंचित क्षेत्रों में नहर के माध्यम से सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात की।
खंडेलवाल के निवास पर आठनेर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम सातनेर, चारघटी, कोयलारी, पाडोल, भिवापुर, राबडया, घोड़गा के लगभग आधा सैकड़ा से अधिक किसान पहुंचे थे। श्री खंडेलवाल ने किसानों से कहा कि मेंढ़ा जलाशय से सिंचाई के लिए पानी सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होगा। सर्वे कराकर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की योजना बनाई जाएगी। किसानों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जनपद सदस्य सतीश धाकड़, सुदामा धाकड़, मदनलाल बोरबन, धर्मराज धाकड़, अंकित अमरूते, अर्जुन घिडोडे, सूरप घिडोडे, धर्मेन्द्र बिहारिया, हेमराज गड़ेकर सहित आस पास के गांव के किसान उपस्थित थे।