sand price : रेत की कीमत आम नागरिकों के हित में निर्धारित की जाए

हेमन्त वागद्रे ने की रेत के दाम कम करने की मांग, कलेक्टर बैस ने दिया आश्वासन

बैतूल। जिले में डम्प वाली रेत की रॉयल्टी 45 रुपये फिट की दर से कटना प्रारंभ हो गई है। जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) अध्यक्ष हेमन्त वागद्रे एवं हेमन्त पगारिया ने कलेक्टर अमनबी बीर सिंह बैस से मुलाकात कर रेत की रॉयल्टी की दर कम करने की मांग की है। श्री वागद्रे ने कहा कि इतनी महंगी दर पर रेत बेचना शहर के नागरिकों का सीधा शोषण है और रेत आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जायेगी। प्रशासन को जनहित में इसपर शीध्र कदम उठा कर रेत सस्ती करवाना चाहिए। कलेक्टर ने कांग्रेस पदाधिकारियों से रेत के दाम कम करने का आश्वासन दिया है। वागद्रे ने कहा कि, आम नागरिकों को इतनी महंगी रेत बेचना जनता के हित में नहीं है। जिला प्रशासन के यह प्रयास हो कि रेत की कीमत इतनी निर्धारित की जाए, जो आम नागरिकों के हित में हों। मौजूदा हालातों में रेत खरीदना आम नागरिकों की पहुंच से बहुत दूर है। रेत महंगी होने से बैतूल की जनता परेशान है। रेत के दाम कम होना चाहिए ताकि आम जनों को राहत मिल सके।

Betul News : रेत के दाम कम करने की मांगयह पढ़े

भवन निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रेत खदान बंद होने से शहर व ग्रामीण अंचल में चल रहे भवन निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित है। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य भी ठप पड़ा है। वहीं रेत के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हो गई है। वहीं रेत के बिना कामकाज भी बंद हो गया है। इससे मिस्त्रियों और मजूदरों को काम भी नहीं मिल पा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button