Big Accident : बस और ट्रक की टक्कर में आठ यात्री घायल
कोथलकुण्ड और सावलमेंढा के बीच त्रिशूल मोड़ पर भिड़ंत
Today Betul News : बैतूल। जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में कोथलकुण्ड और सावलमेंढा के बीच त्रिशूल मोड़ पर गुरुवार शाम को बस एवं ट्रक के बीच हो गई। इससे उसमें सवार आठ यात्री घायल हो गए। सभी को मामूली चोट आने पर भैंसदेही के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 2180 और बैतूल से चिचोली के बीच चलने वाली यात्री बस के बीच आमने सामने से त्रिशूल मोड़ पर टक्कर हो गई। इससे बस में सवार यात्री सवैया पति बादल 60 वर्ष , मोंगया पिता फतेसिंग कुमरे माथनी 45 वर्ष , कांडमु पिता तोते क़स्देकर टेमोरनी 50, अनिता पिता भुता उइके , सुमित्रा पति भानु 40 सावलमेंढा , अलकेश पिता बारीकराम दहिकर जसोन्दी 18 वर्ष , पंजाब पिता बारीकराम 16 वर्ष और लता पति रूपेश धुर्वे कोथलकुण्ड 25 वर्ष घायल हो गए। घायलों को भैंसदेही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया। घायलों में चार को अधिक चोट आई है।