Oath Taking : राठौर समाज के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुभाष राठौर ने ली शपथ
समाज के भवन के लिए विधायक डागा देंगे 5 लाख और भैंसदेही विधायक ने की 2.50 लाख देने की घोषणा

Today Betul News : बैतूल। जिला राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को दोपहर 12 बजे से सरले सेलिब्रेशन बडोरा में राठौर समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुभाष राठौर (खेड़ी) का शपथ विधि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने अपने दायित्व निर्वहन को निष्ठा पूर्वक निभाने की शपथ ली। अध्यक्ष पद की शपथ के साथ ही नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर जिला संरक्षक सहित अन्य दायित्व राठौर समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौंपे गए। जल्द ही नई इकाइयों की कार्यकारिणी गठित करने की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को भी नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस विधायक निलय डागा एवं भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम उपस्थित रहे। राठौर समाज के प्रतिनिधियों के आग्रह पर विधायक निलय डागा ने राठौर समाज के भवन के लिए 5 लाख एवं भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने ढाई लाख रुपए देने की घोषणा की। नवनिर्वाचित सुभाष राठौर के शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व कारगिल चौक स्थित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, जिसमें सभी वरिष्ठ जन, सामाजिक गण उपस्थित रहे।
समाज रचेगा नया कीर्तिमान
शपथ लेने के बाद जिला अध्यक्ष सुभाष राठौर ने समाज को आश्वस्त किया कि वह समाज के उत्थान के लिए हमेशा आगे खड़े रहेंगे, समाज में गति प्रदान करने के लिए हर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे, युवा टोली से समाज आगे बढ़ेगा और नए कीर्तिमान रचेगा। पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर ने कहा कि समाज में जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ, और आगे भी जो होगा अच्छा होगा। उन्होंने समाज में हुए इस चुनाव को लेकर कहा कि समाज में बदलाव जरूरी है, बदलाव से ही हमारा समाज बढ़ेगा। मंच का संचालन प्रमोद राठौर टिकारी ने किया। ललित राठौर एवं लवलेश बब्बा राठौर ने कार्यक्रम समापन पर आभार व्यक्त किया।
शपथ ग्रहण समारोह में जिले की सभी इकाइयों से सामाजिक बंधु पहुंचे।कार्यक्रम में इंदौर से नेकराम राठौर चिचोली, अशोक राठौर, द्वारका प्रसाद राठौर बैतूल बाजार, नारायण प्रसाद राठौर टिकारी, गौरव राठौर बडोरा, सुरेश नेकराम राठौर चिचोली, सुरेश कन्हैयालाल राठौर गंज, नारायण सरले, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।