Hotel Raid : बैतूल गंज की होटल के कमरों में पकड़े गए 8 युवक और 8 युवतियां

Betul Crime News: बैतूल। बैतूल के गंज क्षेत्र में स्थित होटल गुलमोहर में रविवार को पुलिस ने छापामार कारवाई करते हुए कमरों में मौजूद 8 युवक और 8 युवतियों को पकड़ा है। संदिग्ध गतिविधि का संचालन होने की सूचना पर पुलिस ने आज कारवाई की है। सभी युवक और युवतियों को गंज थाना लाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गंज थाना प्रभारी एबी मर्सकोले ने बताया कि होटल में संदिग्ध रूप से युवक और युवतियों के आने की सूचना मिली थी। इस पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ बनाई पुलिस की टीम ने होटल पहुंचकर कमरों की तलाशी ली तो युवक और युवतियां मौजूद मिले। इनमे एक भोपाल का युवक है जबकि बाकी युवक और युवतियां स्थानीय निवासी हैं।
पुलिस के द्वारा इनसे पूछताछ की जा रही है जिसके बाद कारवाई की जाएगी। होटल के मैनेजर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। आरंभिक जानकारी मिली है कि अलग अलग कमरों में जोड़े मौजूद थे।
पिछले कई दिनों से चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापा मारा है। गंज थाना क्षेत्र के इस होटल में पूर्व में भी पुलिस के द्वारा युवक युवतियों को पकड़ा गया था।