Liquor Shop Sealed : बड़ी सस्ती हो गई शराब का प्रचार करना पड़ा मंहगा, दुकान कर दी सील

Promotion of liquor became very cheap, shop sealed

Betul News Today : बैतूल। जिले में एक शराब ठेकेदार को सस्ती शराब का मुनादी कर प्रचार करना बेहद मंहगा पड़ गया। आबकारी विभाग ने दुकान को सील ही कर दिया है। अब ठेकेदार अपनी करनी पर पछता रहा है क्याेंकि मार्च माह के अंतिम दिन में उसे स्टाक खत्म करना था लेकिन दुकान एक दिन के लिए सील कर दी गई है।

दरअसल मुलताई तहसील के मासोद में शराब ठेकेदार ने सस्ती शराब की मुनादी कराई थी। बुधवार को मासोद में शराब दुकान बंद रहने से शराब का सेवन करने वाले लोग शराब के लिए भटकते रहे। दुकान बंद रहने से इसका कारण पता किया तो यह सामने आया कि 31 मार्च को शराब का ठेका खत्म होने के पूर्व मासोद शराब ठेकेदार द्वारा शराब की दर सस्ती कर दी गई थी इसके लिए बकायदा ठेकेदार द्वारा शराब सस्ती होने की मुनादी भी मासोद ग्राम में जगह जगह कराई गई थी। बाजार में महिलाओं तथा बच्चों के सामने कौन सी शराब कितनी सस्ती हुई है इसकी मुनादी कराई गई वहीं लोगों को मुनादी के माध्यम से शराब खरीदने का प्रलोभन दिया गया।

आबकारी अधिकारियों से चर्चा में बताया गया था कि शराब ठेकेदार द्वारा ना तो निर्धारित मूल्य से शराब कम में बेची जा सकती है और ना ही अधिक मूल्य पर। आबकारी अधिकारियों के अनुसार शराब सस्ती का बोर्ड बैनर भी नही लगाया जा सकता साथ ही मुनादी भी नही कराई जा सकती। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा खुलेआम गांव में सस्ती शराब की मुनादी कराई गई जिस पर आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए एक दिन के दंड स्वरूप दुकान सील की गई। अब शराब दुकान का ठेका लेने वाले अपनी करनी पर पछता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button