Three Suspended : ट्रांसफार्मर पर करंट से लाइनमैन की मौत, सहायक प्रबंधक सहित तीन सस्पेंड

Lineman dies due to electrocution on transformer, three suspended including assistant manager

MPEB– Betul –News– Today : बैतूल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बैतूल दक्षिण संभाग अंतर्गत ग्राम उड़दन में शुक्रवार शाम को ट्रांसफार्मर पर बिजली लाइन के फॉल्ट को सुधार रहे लाइनमैन की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की बड़ी जानलेवा चूक सामने आई है। बिजली कंपनी के एमडी ने लापरवाही बरतने के कारण विद्युत वितरण केंद्र पाढ़र के सहायक प्रबंधक पंकज सोनी, लाइन हेल्पर वामनराव कुंभारे एवं गणेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें

जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि कंपनी कार्यक्षेत्र के संचारण संधारण वृत्त बैतूल के दक्षिण संभाग अंतर्गत पाढ़र वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक पंकज सोनी, लाइन हेल्पर वामनराव कुंभारे एवं लाइन हेल्पर गणेश सिंह द्वारा बिजली लाइन के सुधार कार्य में लापरवाही बरती है। इनके द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन नहीं किया गया। इसी वजह से ग्राम उड़दन में शुक्रवार को विद्युत सुधार कार्य के दौरान लाइन सहायक दम्मूलाल धुर्वे करेंट की चपेट में आ गए और उनकी मृत्यु हो गई।
एसपीओ का पालन करने के निर्देश
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे उपकेन्द्रों एवं लाईनों के रख-रखाव कार्य के दौरान कंपनी मुख्यालय द्वारा मेन्टनेन्स, उपकेन्द्रों एवं लाईनों पर कार्य करने हेतु जारी निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन अनिवार्य रूप से करें। प्रबंध संचालक ने कहा है कि सुरक्षा मानकों एवं शट डाउन के मानकों का पालन करें तथा नियमानुसार परमिट लेकर ही मेन्टनेन्स का काम करें।
दुर्घटना होने पर महाप्रबंधक भी जिम्मेदार होंगे
बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक ने स्पष्ट किया है कि कंपनी मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी एवं निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण यदि विद्युत कर्मचारियों की घातक अथवा अघातक विद्युत दुर्घटना घटित होती है तो उसके लिए महाप्रबंधक से लेकर सहायक प्रबंधक स्तर तक के दोषी अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी और लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह थी घटना

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दक्षिण संभाग के पाढर क्षेत्र के ग्राम उड़दन में लखन यादव के खेत के पास बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया था। जिसे सुधारने के लिए शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लाइनमैन दम्मूलाल ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहा था । इसी दौरान 11 केवी की बिजली आपूर्ति शुरू हो गई और  ट्रांसफर पर सुधार कार्य कर रहे  लाइनमैन को करंट लग गया। वह ट्रांसफार्मर पर बिजली के तारों में ही चिपक गया। सूचना मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारी और अमला मौके पर पहुंचा। मृत अवस्था में लाइनमैन के शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पाढर विद्युत वितरण केंद्र के जेई पंकज सोनी ने दावा किया  कि लाइन पर फाल्ट था और परमिट लेकर लाइन सुधारी जा रही थी । तेज हवा चल रही थी जिसके कारण इंडक्शन से करंट उतरा और घटना घट गई । इस मामले में पुलिस के द्वारा भी मर्ग जांच की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button