दर्दनाक हादसा : ट्रांसफार्मर पर लाइनमैन को करंट लगा, तारों में चिपककर रह गया
बिजली कंपनी की लापरवाही से लगातार हो रहे हादसे
Betul News Today: बैतूल। जिले में बिजली कंपनी के जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण बिजलीकर्मियों की जान जाने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। शुक्रवार शाम को भी एक लाइनमैन की जान चली गई।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दक्षिण संभाग के पाढर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली लाइन सुधार रहे लाइनमैन दम्मूलाल धुर्वे उम्र 58 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई।
देखें वीडियो…
बताया गया है कि ग्राम उड़दन में लखन यादव के खेत के पास बिजली लाइन में फॉल्ट आ गया था। जिसे सुधारने के लिए शुक्रवार शाम करीब पांच बजे लाइनमैन दम्मूलाल ट्रांसफार्मर पर चढ़कर काम कर रहा था । इसी दौरान 11 केवी की बिजली आपूर्ति शुरू हो गई और ट्रांसफर पर सुधार कार्य कर रहे लाइनमैन को करंट लग गया। वह ट्रांसफार्मर पर बिजली के तारों में ही चिपक गया। सूचना मिलने पर बिजली कंपनी के अधिकारी और अमला मौके पर पहुंचा।
मृत अवस्था में लाइनमैन के शव को नीचे उतारकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। पाढर विद्युत वितरण केंद्र के जेई पंकज सोनी ने बताया कि लाइन पर फाल्ट था और परमिट लेकर लाइन सुधारी जा रही थी । तेज हवा चल रही थी जिसके कारण इंडक्शन से करंट उतरा और घटना घट गई ।
तारों में चिपके शव को बमुश्किल निकाला
करंट लगने के कारण लाइनमैन का शरीर तारों में चिपक गया। सूचना मिलने के बाद सहकर्मी भी पहुंचे और बमुश्किल ट्रांसफार्मर के तारों में चिपके शव को निकाला और नीचे उतारकर अस्पताल लाया गया।