Krashi: 5 मार्च तक होंगे समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिए पंजीयन

बैतूल। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिए किसान अब 5 मार्च तक पंजीयन करा सकेंगे। सरकार ने पहले गेंहू के पंजीयन की तिथि 28 फरवरी तय की थी। मंडी और खुले बाज़ार में गेंहू के दाम तेज होने से किसान पंजीयन कराने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इस कारण अब तक बहुत कम संख्या में समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिए किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है। सरकार ने अब तिथि बढ़ा दी है ताकि अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन किया जा सके।
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव बीएस सोलंकी ने रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में वृद्धि के संबंध में आदेश जारी किया है। कलेक्टर को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि
रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन की अवधि में दिनांक 28 फरवरी, 2023 तक निर्धारित है। किन्तु अभी तक विगत वर्ष की तुलना में किसान पंजीयन कम हुए है। अतः प्रदेश के गेहूं उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य योजना का लाभ उपलब्ध कराने हेतु किसान पंजीयन की अवधि दिनांक 5 मार्च 2023 तक बढ़ाई जाती है।उक्तानुसार अवधि में शेष रहे किसानों का पंजीयन कराने का कष्ट करें।