Electric Problem Betul: बिजली कंपनी के एसई ने दफ्तर के गेट पर लगवाया ताला, ग्रामीणों ने बाहर से दिया ज्ञापन
Electric Problem Betul: SE of electricity company got the office gate locked, villagers gave memorandum from outside

Today Betul News: बैतूल। जिले के ग्राम दनोरा में बिजली संकट से परेशान ग्रामीण जब बिजली कंपनी के एसई को समस्या बताने पहुंचे तो उन्हें दफ्तर के गेट पर ताला जड़ा मिला। अफसर और कर्मचारी दफ्तर के भीतर ताला बंद करके बैठे हुए थे। ग्रामीणों की मांग पर एसई ताला लगे चैनल गेट पर आए और ज्ञापन लेकर दिखवाने का आश्वासन देकर चेंबर में चले गए। बिजली कम्पनी के अफसरों को किस बात का डर है जो उन्हें दफ्तर के गेट पर ताला बंद करके बैठना पड़ रहा है।
यह नजारा देखकर ग्रामीणों को भी बेहद आश्चर्य हुआ कि कंपनी के अफसर आखिर ग्रामीणों की कौन सी छबि बना रहे हैं। दरअसल दनोरा गांव के ग्रामीण ज्ञापन देने के लिए कार्यालय गए थे। ग्रामीणों ने शिकायत की है कि ग्राम दनोरा पो. भडूस तहसील जिला बैतूल की घरेलू लाईन 12.02.23 से डिम है । कभी-कभी एक दम से बिजली बहुत तेज आती है जिससे गाँव के लोगों के फीज, टी.वी. के आदि अन्य बिजली से चलने वाले यंत्र डिम लाईन के कारण जल (उड) गये है।
देखें वीडियो….
जिसकी कई बार लाईन मैन एवं अन्य कर्मचारी व अधिकारी को शिकायत फोन पर एवं व्यक्तिगत भी की गई है एवं म.प्र. वि. मंडल विभाग खेडीसॉवलीगढ़ में जाकर भी उक्त सूचना से अवगत कराया गया है लेकिन आज दिनांक तक हमारे गाँव की घरेलू लाईन सुधारी नही गई है। हमारे गाँव की घरेलू लाईन खराब होने के कारण ग्रामवासियों को अंधेरे में लगभग एक महिने से रहना पड़ रहा है जिससे ग्राम के लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण है कि ट्रांसफार्मर लगाने के कुछ दिन बाद ही जल जाता है। क्या मरम्मत घटिया हो रही है या फिर सामग्री ही घटिया लगाई जा रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि हमारे गाँव की लाईन अतिशीघ्र नही सुधारी जाती है तो हमारे गाँव के लोग बैतूल से इंदौर रोड पर चुक्का जाम करने के लिये मजबूर होना पड़ेगा।




