light festival News : संत शिरोमणि सतगुरु रविदास महाराज का मनाया 646वां प्रकाश उत्सव
जगतगुरू रविदास महराज के बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
बैतूल। संत शिरोमणि गुरु रविदास का 646वां प्रकाश उत्सव रविवार को जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर श्री संत रविदास वेलफेयर सोसायटी ने टिकारी स्थित गुरु रविदास महाराज गुरु घर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया।
सर्वप्रथम सामाजिक बंधुओं ने संत रविदास महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कीर्तन जत्था जुग्गा सिंघ, जनजागृति जत्था व सबद कीर्तन किए, वहीं आरती कथावाचक हर दिलावर सिंघ द्वारा अरदास की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सामाजिक बंधुओं ने जगतगुरू रविदास महराज के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
Dispute with MLA: आमला विधायक के ड्राइवर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कालर पकड़ी, थाने में शिकायत… यह भी पढ़े
सोसायटी के अध्यक्ष जितेन्द्र गोले ने बताया कि चौदह सौ तैतीस की माघ सुदी पन्द्रास दुखियों के कल्याण हित प्रगटे रविदास महराज ने समाज में फैली बुराई पर प्रकाश डाला। समाज में फैली कुरीतियां, जात-पात पर काम किया। संत रविदास समाज सुधारक, दार्शनिक, भविष्य दृष्टि जैसी अनेक विशेषताओं से विभूषित थे। इस मौके पर कथावाचक सबद कीर्तन, जनजाग्रति जत्था को स्वरूपा देकर सम्मानित किया गया।
राजनीति: भाऊ जी की राह में इंजन, मोटर पंप का स्पीड ब्रेकर… यह पढ़े
कार्यक्रम का संचालन जसवंत मन्द्रे और आभार सचिव उमेश बड़खाने ने किया। इस अवसर पर नंदकिशोर मन्द्रे, शिवा गोले, विजेंद्र गोले, योगेश इंगले, सरदार सुखदर्शन सिंघ, सिद्धार्थ झरबड़े, अरुण डोंगरे, बबलू मन्द्रे गोलू मंडरे, चंद्रकांत मन्द्रे, सुखराम टीटारिया, मोहन मादरे, कुसुम मन्द्रे,अर्चना गोले, गीता कोलते, रोशनी मन्द्रे,कल्पना चौधरी आदि सामाजिक लोग उपस्थित थे।