Dispute with MLA: आमला विधायक के ड्राइवर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कालर पकड़ी, थाने में शिकायत

Dispute with MLA: आमला विधायक के ड्राइवर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कालर पकड़ी, थाने में शिकायत

बैतूल। भाजपा की विकास यात्रा शुरू होते ही विवादों में पड़ गई है। आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, उनके ड्राइवर और कांग्रेसियो के बीच तीखी झड़प का मामला थाने तक पहुंच गया है।कांग्रेसियो ने विधायक के ड्राइवर के खिलाफ थाने में आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे आमला विधान सभा क्षेत्र से निकलने वाली विकास यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान आमला मुख्यालय पर शमशान घाट के लिए सड़क निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करने बैठे गए।

यह भी पढ़ें: Killer Wife : प्रेमी से बोली प्रेमिका ; पति की हत्या करो नही तो दूसरे से अवैध संबंध बनाकर करा दूंगी

कांग्रेसियों ने विधायक का वाहन रोकने का प्रयास किया। विधायक पंडाग्रे अपने वाहन से उतरते उसके पहले ही उनके ड्राइवर ने कांग्रेस कार्यकर्ता मनीष एवं नवीन सोनेकर की कॉलर पकड़ ली। इसके बाद कांग्रेसियो ने खूब नारे बाज़ी की। आमला टीआई संतोष पन्द्रे और स्टाफ ने दोनों ही पार्टियों को अलग-अलग कर विधायक के वाहन को निकाला और इस तरह विधायक पंडाग्रे आगे कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए। इस बात की सूचना मिलते ही आमला के भाजपाई भी जमा हो गए और कांग्रेसियो से भिड़ गए। दोनों पार्टियों के बीच फिर दोबारा झूमाझटकी और नारे बाज़ी हुई।

घटना के बाद कांग्रेसियो ने आमला थाना पहुंचकर विधायक पंडाग्रे के ड्राइवर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि आमला सारणी विधायक योगेश पंडाग्रे द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया ड्राइवर से मारपीट करवाने का प्रयास किया गया, गाली गलौज की गई। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक एवं ड्राइवर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करने की मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: राजनीति: भाऊ जी की राह में इंजन, मोटर पंप का स्पीड ब्रेकर
— जांच के बाद करेंगे मामला दर्ज —
इस पूरे मामले में आमला टीआई संतोष पन्द्रे का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। इधर, इस पूरे मामले में विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे से उनका पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नही किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button