strike : आश्वासन के बाद लैब टेक्नीशियनों ने खत्म की हड़ताल

तीन मांगों पर सहमति बनने पर एक दूसरे को गुलाल लगाकर मनाई खुशियां


बैतूल। लैब टेक्नीशियन्स की हड़ताल बुधवार 8 फरवरी को आखिरकार खत्म हो गई है। अब गुरुवार से सभी लैब टेक्नीशियन्स अपने काम पर वापस चले जाएंगे। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के बाद लैब टेक्नीशियन ने यह फैसला लिया है।
फिलहाल इनकी 13 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगों पर सहमति बन गई है वहीं बाकी की बची हुई मांगों पर प्रस्ताव तैयार करके स्वास्थ्य विभाग के सामने पेश किया जाएगा। बुधवार को सभी लैब टेक्नीशियन ने मांगो पर सहमति मिलने के बाद एक दूसरे को गुलाल का टीका लगाकर हर्ष व्यक्त किया। बता दें कि लैब टेक्नीशियन की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हुई क्योंकि इनके सैम्पल्स की जांच समय पर नहीं हो पा रही थी। जिसकी वजह से लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ा।

Manrega:दो माह से मनरेगा के मजदूरों को नही हुआ मजदूरी का भुगतानयह भी पढ़े

13 जनवरी से शुरू की थी हड़ताल

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राधा गोविंद शुक्ला ने बताया आयुक्त महोदय तथा अपर संचालक महोदया लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मप्र भोपाल के साथ मंगलवार को हुई बैठक में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा 13 सूत्रीय मांगों को रखा गया। आयुक्त द्वारा 13 सूत्रीय मांगों में से कुछ मांगों पर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है और कुछ मांगों के लिए कमेटी निर्मित कर प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया इस कमेटी में संगठन के 2 पदाधिकारी भी शामिल किये गए है। इसके बाद एसोसिएशन ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त किए जाने का निर्णय लिया है। सचिव युवराज सोनकपुरिया ने बताया संविदा लैब टेक्नीशियनों के नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर लैब कर्मचारी विगत 13 जनवरी से जिला उद्योग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे। धरनारत कर्मचारियों को अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला। उल्लेखनीय है कि हड़ताल के चलते स्वास्थ्य केंद्रों में जांच और रिपोर्ट प्राप्त करने में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button