Manrega:दो माह से मनरेगा के मजदूरों को नही हुआ मजदूरी का भुगतान

Manrega:दो माह से मनरेगा के मजदूरों को नही हुआ मजदूरी का भुगतान


आमला। महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत ब्लॉक में प्रारंभ निर्माण कार्यो में मजदूरी करने वाले मजदूरों को पिछले दो माह से मजदूरी का भुगतान नही हुआ है। समय पर मजदूरी का भुगतान न होने से मजदूरों के सामने आर्थिक संकट छा गया है। जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। बुधवार कांग्रेस के संगठन सेवादल तथा किसान कांग्रेस द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया। सेवा दल के विधानसभा प्रभारी जितेन्द्र शर्मा, सेवादल के ग्रामीण अध्यक्ष महेन्द्रसिंह परमार, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रविकांत उघड़े के नेतृत्व में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. के नाम ज्ञापन जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा गया है कि शासन प्रशासन जल्द से जल्द मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करें साथ ही यह सुनिश्चित् भी कर ले कि प्रत्येक सप्ताह समय पर मजदूरों को मजदूरी का भुगतान हो जाए। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि मजदूरो को मजदूरी का भुगतान नही किया गया तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जनपद पंचायत के कार्यालय में ताला लगा दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के बाद सेवादल के जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि ब्लॉक में अधिकांश मजदूर अति गरीब श्रेणी के है जिनके सामने रोजी रोटी का संकट छा गया है प्रशासन जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान करें। सेवादल के ही महेन्द्रसिंह परमार ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक है ग्रामीण अंचलों में यह पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है इसलिए मजदूरों को महाशिवरात्रि के पूर्व मजदूरी का भुगतान किया जावे अन्यथा आंदोलन किया जाएगा।

किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रविकांत उघड़े ने कहा कि जब अधिकारियों को समय पर वेतन मिल जाता है तो मजदूरो को समय पर मजदूरी का भुगतान क्यों नही किया जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की और एक सप्ताह का अल्टीमेटम भी दिया। इस दौरान सेवादल के उपाध्यक्ष धन्ना यादव, घनश्याम यादव, अशोक इवने, उमाशंकर गावंडे, मनीषसिंह कुशवाहा, संदीप नागले, रामु नागले, शुकनलाल, शैलेन्द्रसिंह, कन्हैया साहु, दयालसिंह कुशवाहा, पुष्पेन्द्रसिंह राजपुत, नकुल यदूवंशी, गोरेलाल सिलूकर, गरीबा कवड़े, रमेश उइके, किसनू सिलूकर, मुकेश उइके, अच्छूलाल भोपाकर, मंजू सिलूकर, भोला सिलूकर, सतीष मोढक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

वे बोले:
ज्ञापन मिला है जिसे जिला पंचायत तथा रोजगार गारंटी आयुक्त को भेजा जा रहा है।

दानिश अहमद खान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button